सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Sensor Tower report India leads world in app downloads and micro-drama platforms also gaining

सेंसर टावर की रिपोर्ट: भारत एप डाउनलोड में दुनिया में सबसे आगे, माइक्रोड्रामा प्लेटफॉर्म ने भी बढ़ाई गति

अमर उजाला ब्यूरो Published by: लव गौर Updated Fri, 23 Jan 2026 04:01 AM IST
विज्ञापन
सार

एआई का असर इस कदर हो रहा है कि भारतीयों ने एप्स पर एक साल में 1.23 लाख करोड़ घंटे बिताए हैं। सेंसर टावर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत एप डाउनलोड में दुनिया में सबसे आगे है। इसी के साथ माइक्रोड्रामा प्लेटफॉर्म ने भी गति बढ़ाई है। 
 

Sensor Tower report India leads world in app downloads and micro-drama platforms also gaining
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला प्रिंट
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को अपनाने की तेज रफ्तार के चलते भारत एप डाउनलोड के मामले में दुनिया का अग्रणी देश बन गया है। आलम यह है कि देश में 2025 में 25.5 अरब एप डाउनलोड हुए, जो वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा है। खास बात है कि भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जहां एप डाउनलोड में सालाना वृद्धि देखने को मिली है। हालांकि, डाउनलोड की यह संख्या 2023 के 25.9 अरब से कम, लेकिन 2024 के 24.6 अरब की तुलना में ज्यादा है।
Trending Videos


सेंसर टावर की स्टेट ऑफ मोबाइल 2026 रिपोर्ट में कहा गया है कि एप डाउनलोड के साथ यूजर्स के जुड़ाव में भी वृद्धि दर्ज की गई। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीयों ने बीते साल इन एप्स पर 1.23 लाख करोड़ घंटे खर्च कर डाले, जो 2024 के 1.13 लाख करोड़ घंटे की तुलना में ज्यादा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिपोर्ट के मुताबिक, जेन एआई और माइक्रोड्रामा एप्स (स्मार्टफोन पर एक-दो मिनट के एपिसोड वाले छोटे वीडियो एप) के उदय ने मिलकर भारत में डाउनलोड एवं इंगेजमेंट ट्रेंड्स को बदल दिया। इसकी बदौलत बीते साल भारतीयों ने जेन एआई एप्स को 60.2 करोड़ बार डाउनलोड किया, जो 2024 के 19.8 करोड़ की तुलना में तीन गुना अधिक है।  

चैटजीपीटी सबसे ज्यादा डाउनलोड
  • रिपोर्ट के मुताबिक, डाउनलोड वृद्धि में एआई असिस्टेंट एप्स की बड़ी हिस्सेदारी रही। चैटजीपीटी भारत में सर्वाधिक डाउनलोड किया जाने वाले जेन एआई एप रहा। इसके बाद गूगल जेमिनी, परप्लेक्सिटी और गोर्क का स्थान रहा।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 में देश में कुल एप डाउनलोड के मामले में चैटजीपीटी सिर्फ इंस्टाग्राम से पीछे रहा।
  • सेंसर टावर की तिमाही आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 2025 की दूसरी छमाही में एआई असिस्टेंट डाउनलोड में तेजी से बढ़ोतरी हुई, जो एआई कंटेंट जेनरेटर और एआई कंपेनियम एप्स जैसी दूसरी जेनरेटिव एआई श्रेणी से कहीं अधिक है।

ये भी पढ़ें: Video: एआई का कारनामा देख डॉक्टर के उड़े होश! कहा- अब मैक्डॉनल्ड्स में नौकरी ढूंढनी पड़ेगी, देखें वीडियो

माइक्रोड्रामा एप्स ने ओटीटी को पीछे छोड़ा
  • भारत में एप डाउनलोड बढ़ाने में माइक्रोड्रामा की भी बड़ी भूमिका रही।
  • 2025 में 35 करोड़ से ज्यादा माइक्रोड्रामा एप्स डाउनलोड किए गए।
  • इनमें कुकू टीवी, स्टोरी टीवी, क्विक टीवी और डशरील जैसे एप्स सबसे आगे रहे।
  • एआई असिस्टेंट, वीडियो एडिटिंग, सोशल डिस्कवरी और फूड-ग्रॉसरी डिलीवरी एप्स के डाउनलोड में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
  • हालांकि, देश में सोशल मीडिया, सोशल मैसेजिंग और सिक्योरिटी एप्स के डाउनलोड में गिरावट देखी गई।
ये भी पढ़ें: Anthropic: एआई बढ़ा सकता है अमीर-गरीब देशों के बीच की खाई, भारत में पहला ऑफिस खोलते ही एंथ्रोपिक की चेतावनी

दुनियाभर में...यूजर्स ने एप पर बिताए 5.3 लाख करोड़ घंटे
आंकड़े बताते हैं कि बीते साल दुनियाभर में यूजर्स ने एप्स पर कुल 5.3 लाख करोड़ घंटे बिताए। इसमें गेमिंग एप्स पर बिताए गए समय की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही। सोशल मीडिया, शॉर्ट ड्रामा और एआई एप्स जैसे श्रेणी भी यूजर्स का ध्यान खींचने में सफल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed