{"_id":"6973550cb12ea12b85052b63","slug":"adani-group-stocks-crash-gautam-adani-sec-summons-adani-green-quarterly-results-sensex-nifty-fall-adani-news-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Adani Share: अदाणी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट, अमेरिकी समन और कमजोर नतीजों के बाद 13% तक टूटे भाव","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Adani Share: अदाणी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट, अमेरिकी समन और कमजोर नतीजों के बाद 13% तक टूटे भाव
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 23 Jan 2026 04:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Adani Share Price Fall: अदाणी समूह के शेयरों में शुक्रवार को 13% तक की गिरावट दिखी। इस गिरावट का क्या कारण है? आइए जानते हैं विस्तार से।
गौतम अदाणी।
- फोटो : ANI / X/ @gautam_adani
विज्ञापन
विस्तार
अदाणी समूह की कंपनियों के लिए शुक्रवार का दिन भारी उथल-पुथल वाला रहा। अमेरिकी रेगुलेटर की कार्रवाई से जुड़ी खबरों और कुछ प्रमुख कंपनियों के निराशाजनक तिमाही नतीजों के चलते समूह के शेयरों में 13 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखी गई। इस बिकवाली के दबाव ने पूरे बाजार पर असर डाला और बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी फिसल गए।
Trending Videos
अमेरिका के शेयर बाजार नियामक का समन
बाजार में घबराहट का मुख्य कारण वे खबरें रहीं, जिनमें कहा गया कि एसईसी यानी अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (अमेरिका में शेयर बाजार के नियामक) ने गौतम अदाणी और सागर अदाणी को समन भेजने के लिए अदालत से मंजूरी मांगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एसईसी ने न्यूयॉर्क की ब्रुकलिन कोर्ट को बताया कि भारतीय अधिकारियों से समन तामील कराने में उसे मदद नहीं मिल रही है। इसलिए उसने अब ईमेल के जरिए नोटिस भेजने की अनुमति मांगी है। यह मामला कथित धोखाधड़ी और 265 मिलियन डॉलर के रिश्वत कांड से जुड़ा है। नवंबर 2024 में दायर मुकदमे में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से संबंधित भ्रामक बयान देने और अमेरिकी प्रतिभूति कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमजोर नतीजों ने भी बिगाड़ा खेल
एएसईसी से जुड़ी खबरों के बीच, अदाणी समूह की कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों ने भी आग में घी का काम किया। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर 13.20% गिरकर 785 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने दिसंबर तिमाही 2025 के लिए केवल 5 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के 474 करोड़ रुपये के मुकाबले 99% की भारी गिरावट है। बड़े खर्चों के कारण के कारण अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) का शुद्ध लाभ 8% गिरकर 574.06 करोड़ रुपये रह गया, जिससे इसके शेयरों में 10.57% की गिरावट आई और यह 827.20 रुपये पर बंद हुआ।
समूह के शेयर टूटने से पूरे बाजार पर असर
अदाणी समूह के शेयरों पर दोहरी मार पूरे बाजार पर दिखा। फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.38% टूटकर 1,891.60 रुपये पर आ गया। अदाणी पावर 8.84% गिरकर 128.35 रुपये, अदाणी पोर्ट्स 7.81% गिरकर 1,303.35 रुपये और अदाणी टोटल गैस 7.55% गिरकर 507 रुपये पर बंद हुआ। समूह की अन्य कंपनियों जैसे अंबुजा सीमेंट्स (-5.98%), एनडीटीवी (-5.31%) और एसीसी (-2.76%) में भी गिरावट दर्ज की गई। इस दबाव के चलते बीएसई सेंसेक्स 769.67 अंक गिरकर 81,537.70 पर और निफ्टी 241.25 अंक फिसलकर 25,048.65 पर बंद हुआ।
अदाणी समूह ने अपने पक्ष में क्या कहा है?
समूह ने रिश्वत देने और सोलर पावर कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करने के लिए अनुचित लाभ उठाने के अमेरिकी अभियोजकों के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि "अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और एसईसी के आरोप निराधार हैं।" समूह ने साफ किया कि वे सभी कानूनों का पालन करते हैं और इस मामले में हर संभव कानूनी सहारा लेंगे। शुक्रवार की गिरावट ने निवेशकों के सेंटिमेंट को बुरी तरह प्रभावित किया है। एक तरफ कमजोर आय और दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय कानूनी चुनौतियां, अदाणी समूह के लिए निकट भविष्य में राह कठिन बना सकती हैं। बाजार अब इस बात पर नजर रखेगा कि क्या यूएस कोर्ट ईमेल की ओर से समन की अनुमति देता है और समूह इसका कानूनी जवाब कैसे देता है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन