सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Indigo airline suffers major setback after crisis, shares fall 4%

Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बाद एयरलाइन को लगा बड़ा झटका, शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 23 Jan 2026 12:28 PM IST
विज्ञापन
सार

इंडिगो के कमजोर तिमाही नतीजों का असर शेयर बाजार पर पड़ा। मुनाफा 78% घटने और परिचालन संकट की वजह से कंपनी के शेयरों में करीब 4% की गिरावट दर्ज की गई। आइए विस्तार से जानते हैं। 

Indigo airline suffers major setback after crisis, shares fall 4%
इंडिगो का नया लंबी दूरी का A321XLR विमान - फोटो : X-@IndiGo6E
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर शुक्रवार को करीब 4% गिर गए। यह गिरावट तब आई जब इंडिगो ने दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध मुनाफे में 78% की भारी गिरावट दर्ज की।

Trending Videos


बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.87% गिरकर 4,723.60 रुपये पर बंद हुआ, जबकि एनएसई पर यह 3.79% टूटकर 4,722.50 रुपये पर पहुंच गया। इसी दौरान बीएसई सेंसेक्स 46.24 अंक गिरकर 82,261.13 पर और एनएसई निफ्टी 8.20 अंक टूटकर 25,281.70 पर बंद हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में आई बड़ी गिरावट 

कंपनी ने अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में 549.1 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,448.8 करोड़ रुपये था। इंडिगो ने बताया कि उड़ानों में भारी व्यवधान और नए श्रम कानूनों के लागू होने से कंपनी को बड़ा झटका लगा।

उड़ान व्यवधान पैदा करने के लिए इंडिगो पर लगा भारी जुर्माना

  • तीसरी तिमाही में कंपनी को कुल 1,546.5 करोड़ रुपये का असर पड़ा।
  • इसमें दिसंबर की शुरुआत में उड़ानों में व्यवधान से 577.2 करोड़ रुपये और नए श्रम कानूनों के कारण 969.3 करोड़ रुपये का नुकसान शामिल है।
  • इसके अलावा उड़ान व्यवधान के मामले में इंडिगो पर 22.2 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
  • हालांकि, कंपनी की कुल आय बढ़कर 24,540.6 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 22,992.8 करोड़ रुपये थी।


इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि दिसंबर की शुरुआत में बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी से परिचालन पर असर पड़ा। उन्होंने बताया कि असाधारण मदों को हटाकर कंपनी का अंतर्निहित लाभ करीब 31 अरब रुपये रहा।

इंडिगो ने दिसंबर में 2,507 उड़ानें की थी रद्द

नियामक संस्था डीजीसीए ने उड़ानों में व्यवधान के बाद इंडिगो के शीतकालीन शेड्यूल में 10% कटौती कर दी थी। 3 से 5 दिसंबर के बीच 2,507 उड़ानें रद्द हुईं और 1,852 उड़ानों में देरी हुई, जिससे 3 लाख से अधिक यात्री प्रभावित हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed