सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Will Amazon again see major layoffs? employees at risk. Find out when action could begin

Layoff: अमेजन में क्या फिर होगी बड़ी छंटनी? 30 हजार कर्मचारियों पर खतरा, जानें कब शुरू हो सकती है कार्रवाई

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 23 Jan 2026 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार

अमेजन अगले सप्ताह दूसरी बार बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रहा है। यह कदम कंपनी के लगभग 30,000 कॉरपोरेट कर्मचारियों की संख्या घटाने की रणनीति का हिस्सा है। कंपनी का कहना है कि AI से बढ़ी दक्षता और संगठनात्मक ढांचे में बदलाव के कारण कॉर्पोरेट वर्कफोर्स धीरे-धीरे कम होगी।

Will Amazon again see major layoffs? employees at risk. Find out when action could begin
अमेजन - फोटो : Adobestock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अगले सप्ताह कर्मचारियों की दूसरी बड़ी छंटनी करने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह कदम कंपनी के लगभग 30,000 कॉरपोरेट कर्मचारियों की संख्या घटाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

Trending Videos


कंपनी ने अक्तूबर में करीब 14,000 व्हाइट-कॉलर कर्मचारियों की छंटनी की थी, जो कुल लक्ष्य का लगभग आधा हिस्सा था। अब आने वाली दूसरी छंटनी का आंकड़ा भी लगभग इसी स्तर का हो सकता है और इसकी शुरुआत मंगलवार से होने की संभावना है। हालांकि, योजना में बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: WEF 2026: 'भारत अब उभरता बाजार नहीं, मजबूत अर्थव्यवस्था', दावोस में इस दिग्गज शख्स ने कह दी ये बड़ी बात

किन विभागों पर पड़ेगा असर?

सूत्रों के अनुसार, इस छंटनी का असर कंपनी के कई प्रमुख विभागों पर पड़ सकता है, जिनमें शामिल हैं,

  • अमेजन वेब सर्विस (AWS)
  • रिटेल बिजनेस
  • प्राइम वीडियो
  • मानव संसाधन विभाग 

हालांकि, प्रभावित होने वाले कर्मचारियों की पूरी संख्या और दायरा अभी स्पष्ट नहीं है।

एआई से जुड़ी छंटनी, लेकिन वजह सिर्फ तकनीक नहीं

अक्तूबर में हुई छंटनी को अमेजन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव से जोड़ा था। कंपनी ने कहा था कि एआई इंटरनेट के बाद सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव है, जो कंपनियों को तेजी से नवाचार करने में सक्षम बना रहा है।


हालांकि, बाद में सीईओ एंडी जेसी ने कहा कि कर्मचारियों की कटौती मुख्य रूप से वित्तीय या एआई कारणों से नहीं, बल्कि कंपनी की संस्कृति से जुड़ी है।
उनके मुताबिक, अमेजन में नौकरशाही और प्रबंधन की कई परतें बढ़ गई हैं, जिससे कर्मचारियों की संख्या जरूरत से ज्यादा हो गई है।

क्या एआई से घट रही कॉरपोरेट वर्कफोर्स?

जैसी ने पहले ही संकेत दिया था कि एआई के कारण कंपनी की कॉरपोरेट वर्कफोर्स समय के साथ घटेगी। आज कई कंपनियां AI का इस्तेमाल कोडिंग, ऑटोमेशन और रोजमर्रा के कामों के लिए कर रही हैं, ताकि लागत कम हो सके और मानव श्रम पर निर्भरता घटे। अमेजन ने दिसंबर में आयोजित एडब्ल्यूएस क्लाउड कॉन्फ्रेंस में अपने नए एआई मॉडल्स को भी पेश किया था।

अमेजन के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी?

अगर 30,000 कर्मचारियों की कटौती पूरी होती है, तो यह अमेजन के 30 साल के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी होगी। हालांकि, यह संख्या कंपनी के कुल 15.8 लाख कर्मचारियों का छोटा हिस्सा है, लेकिन कॉर्पोरेट कर्मचारियों का लगभग 10% होगी। अमेजन के अधिकांश कर्मचारी वेयरहाउस और फुलफिलमेंट सेंटरों में काम करते हैं।

कर्मचारियों को दिया गया समय

अक्तूबर में प्रभावित कर्मचारियों को 90 दिनों तक पेरोल पर रखा गया था, ताकि वे कंपनी के भीतर नई नौकरी ढूंढ सकें या बाहर अवसर तलाश सकें। यह अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed