सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Salary of employees of government public financial institutions will increase, know what the gov announced

Wages: सरकारी सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी, जानिए सरकार ने किया क्या एलान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Fri, 23 Jan 2026 01:51 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्र सरकार ने कुछ सरकारी संस्थानों के कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ी राहत दी है, अब सवाल यह है कि उनकी सैलरी और पेंशन में आखिर कितनी बढ़ोतरी हुई है? आइए विस्तार से जानते हैं। 

Salary of employees of government public financial institutions will increase, know what the gov announced
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों, नाबार्ड और आरबीआई के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए वेतन और पेंशन संशोधन को आधिकारिक मंजूरी दे दी है। इस फैसले से करीब 46,322 कर्मचारी और 46,000 से अधिक पेंशनभोगी व पारिवारिक पेंशनधारक लाभान्वित होंगे। सरकार ने इसे कर्मचारियों और पेंशनरों की सामाजिक सुरक्षा और वित्तीय कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया है।

Trending Videos

बीमा कंपनियों के कर्मचारियों को बड़ा फायदा

सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से लागू होगा। इसमें कुल वेतन खर्च में 12.41% की वृद्धि और मूल वेतन व महंगाई भत्ते में 14% की बढ़ोतरी शामिल है। इसके अलावा अप्रैल 2010 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए एनपीएस योगदान को 10% से बढ़ाकर 14% कर दिया गया है। पारिवारिक पेंशन को भी संशोधित कर 30% की समान दर तय की गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Indigo Crisis: इंडिगो संकट के बाद एयरलाइन को लगा बड़ा झटका, शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट

नाबार्ड कर्मचारियों को लगभग 20% बढ़ोतरी

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) के कर्मचारियों को वेतन और भत्तों में लगभग 20% की वृद्धि मिलेगी, जो 1 नवंबर 2022 से प्रभावी होगी। यह संशोधन ग्रुप 'ए', 'बी' और 'सी' के सभी कर्मचारियों पर लागू होगा। इसके साथ ही नाबार्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन को आरबीआई-नाबार्ड के पूर्व कर्मचारियों के समान किया गया है।

आरबीआई पेंशनरों को 10% अतिरिक्त लाभ

भारतीय रिजर्व बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन और पारिवारिक पेंशन में मूल पेंशन और महंगाई राहत पर 10% की वृद्धि की गई है। सरकार ने इसे वरिष्ठ नागरिकों और आश्रितों के लिए उचित और टिकाऊ सेवानिवृत्ति लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में कदम बताया है।

हजारों करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ

  • इस संशोधन से सरकार और संबंधित संस्थानों पर हजारों करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।
  • बीमा कंपनियों के लिए कुल खर्च करीब 8,170.30 करोड़ रुपये अनुमानित है।
  • नाबार्ड के लिए वार्षिक वेतन खर्च में करीब 170 करोड़ रुपये की वृद्धि और कुल बकाया लगभग 510 करोड़ रुपये, जबकि पेंशन संशोधन पर एकमुश्त 50.82 करोड़ रुपये खर्च होगा।
  • आरबीआई के लिए कुल वित्तीय प्रभाव करीब 2,696.82 करोड़ रुपये है, जिसमें बकाया के रूप में 2,485.02 करोड़ रुपये और सालाना 211.80 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है।


विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed