The Bonus Market Update: घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत; उठापटक के बाद लाल निशान पर लौटे सेंसेक्स-निफ्टी
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट खुला। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 397.74 अंक उछलकर 82,307.37 अंक पर बंद हुआ था, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 132.40 अंक की बढ़त के साथ 25,289.90 पर बंद हुआ था।
विस्तार
भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार को लगभग सपाट शुरुआत की। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के बीच शुक्रवार को शुरुआती सत्र में बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए गिरावट दर्ज की।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 82,335.94 के उच्च स्तर पर खुला और बाद में 82,516.27 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के चलते सूचकांक में गिरावट आई। सुबह 10:00 बजे तक सूचकांक 22.13 अंक या 0.03 प्रतिशत गिरकर 82,285.24 पर आ गया था। व्यापक एनएसई निफ्टी मामूली रूप से 2.95 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 25,286.95 पर आ गया। प्रारंभिक सत्र में सूचकांक 25,347.95 और 25,249.10 के निम्नतम स्तर के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा।
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे बढ़कर 91.41 पर कारोबार कर रहा था, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ग्रीनलैंड से जुड़े यूरोप के खिलाफ टैरिफ की धमकियों से पीछे हटने के बाद निवेशकों की भावनाएं बेहतर हुईं, जिससे तत्काल व्यापार युद्ध की आशंकाएं कम हुईं।
ये भी पढ़ें: WEF 2026: 'भारत अब उभरता बाजार नहीं, मजबूत अर्थव्यवस्था', दावोस में इस दिग्गज शख्स ने कह दी ये बड़ी बात
सेंसेक्स की कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से, इटरनल, इंडिगो, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछड़ गईं। वहीं एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ कमाने वाली कंपनियां रहीं।
एशियाई बाजारों में दिखी बढ़त
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स, शंघाई का एसएसई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार की रात के कारोबार में अमेरिकी शेयर बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए।
ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 64.57 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत बढ़कर 64.57 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 2,549.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,222.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 397.74 अंक चढ़कर 82,307.37 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 132.40 अंक चढ़कर 25,289.90 पर बंद हुआ।