सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Business Updates hindi Profits Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Today 23 Jan News

Biz Updates: टॉप-8 शहरों में 12% घटी मकानों की बिक्री; इंडिगो के मुनाफे में 78 फीसदी की गिरावट

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Fri, 23 Jan 2026 04:15 AM IST
विज्ञापन
Business Updates hindi Profits Share Market USD INR Value Commerce Trade Import Export Today 23 Jan News
बिजनेस अपडेट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
देश के शीर्ष-8 प्रमुख शहरों में कुल आवासीय बिक्री 2025 में 12 फीसदी घटकर 3,86,365 इकाई रही। हालांकि, दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों बंगलूरू, हैदराबाद और चेन्नई में बिक्री 15 फीसदी बढ़कर 1.33 लाख इकाई से अधिक पहुंच गई। 2024 में इन प्रमुख शहरों में कुल 4,36,992 मकान बिके थे। 
Trending Videos


रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी प्रॉपटाइगर के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई क्षेत्र, दिल्ली-एनसीआर, पुणे और अहमदाबाद में आवासीय बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। ऑरम प्रॉपटेक के कार्यकारी निदेशक ओंकार एस ने कहा, 2025 मांग में गिरावट का नहीं, बल्कि पुनर्संयोजन का वर्ष रहा। खरीदार सक्रिय रहे, लेकिन अधिक सोच-समझकर निर्णय लिए गए। वहीं, डेवलपर ने आपूर्ति को अनुशासित ढंग से प्रबंधित किया। इसलिए, कम बिक्री के बावजूद कीमतें स्थिर बनी रहीं। उन्होंने कहा, दक्षिण भारत के तीन शहरों में बेहतर आपूर्ति एवं मजबूत मांग के दम पर प्रदर्शन बेहतर रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इंडिगो के मुनाफे में 78 फीसदी की गिरावट
नई दिल्ली। उड़ानों में व्यवधान और नए श्रम संहिता के लागू होने से इंडिगो को दिसंबर तिमाही में 549 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है। यह एक साल पहले की समान अवधि के 2,449 करोड़ की तुलना में 78 फीसदी कम है। तीसरी तिमाही में कंपनी को 1,546.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसमें उड़ान व्यवधानों से 577 करोड़ व नए श्रम कानूनों के लागू होने के कारण 969 करोड़ का नुकसान शामिल है।
 

डाक विभाग का राजस्व 30 फीसदी बढ़ने की आस
डाक विभाग ने चालू वित्त वर्ष में राजस्व में 30 फीसदी की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, चालू वित्त वर्ष में हमें 17,546 करोड़ तक के राजस्व का अनुमान है। तीसरी तिमाही की समीक्षा से पता चलता है कि छह विभागों में से पांच में राजस्व बढ़ा है। अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण अंतरराष्ट्रीय डाक का राजस्व स्थिर रहा। सिंधिया ने कहा, 2024-25 में कुल राजस्व 13,240 करोड़ रुपये था।

विद्युत वितरण नेटवर्क पांच लाख सर्किट किमी
विद्युत वितरण नेटवर्क ने पांच लाख सर्किट किलोमीटर का आंकड़ा पार कर लिया है। इसमें 220 किलोवोल्ट और उससे अधिक की उच्च वोल्टेज ऊर्जा ले जाने व 1,407 गीगावोल्ट एम्पीयर की रूपांतरण क्षमता है। राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी के लिए भादला द्वितीय से सीकर द्वितीय सबस्टेशन तक 765 किलोवोल्ट की 628 सर्किट किमी ट्रांसमिशन लाइन चालू की गई है। 

इंडियन बैंक को 3,061 करोड़ रुपये का फायदा
इंडियन बैंक को दिसंबर तिमाही में 3,061 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह 7.33 फीसदी अधिक है। शुद्ध ब्याज आय 7.50 फीसदी बढ़कर 6,896 करोड़ रुपये हो गई। कुल आय बढ़कर 19,663 करोड़ रुपये रही। बुरा फंसा कर्ज (एनपीए) घटकर 2.23 फीसदी रह गया। जमा राशि 12.62 फीसदी बढ़त के साथ 7.91 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई। 

रेजरपे पीओएस को एग्रीगेटर का लाइसेंस
रेजरपे की ऑफलाइन भुगतान शाखा रेजरपे पीओएस को आरबीआई से ऑफलाइन भुगतान एग्रीगेटर का लाइसेंस मिल गया है। अब रेजरपे के पास आरबीआई के तीनों प्रमुख लाइसेंस हैं। इनमें ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर, सीमा-पार भुगतान एग्रीगेटर और ऑफलाइन भुगतान एग्रीगेटर हैं। इससे कंपनी को इन-स्टोर भुगतान और अधिक विस्तार करने में मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed