{"_id":"6957b37c41bc004272026c25","slug":"digital-rapid-sand-filters-installed-at-shanan-and-dhelu-mandi-news-c-90-1-mnd1001-181354-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: शानन व ढेलू में डिजिटल रेपिड सैंड फिल्टर स्थापित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: शानन व ढेलू में डिजिटल रेपिड सैंड फिल्टर स्थापित
विज्ञापन
विज्ञापन
18 हजार की आबादी को मिलेगा अब स्वच्छ पेयजल
संवाद न्यूज एजेंसी
जोगिंद्रनगर (मंडी)। उपमंडल के शानन और ढेलू में जल शक्ति विभाग के दो डिजिटल रैपिड सैंड फिल्टर का कार्य पूरा हो गया है। अब आरठी, ढेलू, निचला गरोडू, मसोली, जलपेहड़ पंचायतों की 18 हजार से अधिक आबादी को साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से तैयार इन डिजिटल रैपिड सैंड फिल्टर से पानी की फिल्टरेशन आधुनिक तकनीक से होगी।
जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता अराध्य ने बताया कि ढेलू और शानन में स्थित दोनों डिजिटल फिल्टरेशन रैपिड सैंड फिल्टर को पट नाला, शानन टेलरेस और नागचला प्राकृतिक जल स्रोत के साथ जोड़ा है। इससे गर्मी में भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी की आपूर्ति होगी। सहायक अभियंता प्रदीप राठौर ने बताया कि जल शक्ति विभाग ने अमृत जल योजना चरण दो के तहत डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की कवायद भी डिविजन में शुरू कर दी है। शहर के जिमजिमा और दुल पंचायत से सटे फेगड़ू नाले के समीप बनने वाले इस डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए करीब चार करोड़ का बजट खर्च होगा। यहां पर स्टार रेटिंग सिस्टम से पानी की गुणवत्ता की निगरानी होगी।
....
अमृत जल चरण दो योजना के तहत चार करोड़ बजट की स्वीकृति मिली है। इससे बरसात के मौसम में भी पेयजल उपभोक्ताओं को स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो सकेगी।
-विवेक हाजरी, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता, जलशक्ति विभाग डिविजन जोगिंद्रनगर
000
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जोगिंद्रनगर (मंडी)। उपमंडल के शानन और ढेलू में जल शक्ति विभाग के दो डिजिटल रैपिड सैंड फिल्टर का कार्य पूरा हो गया है। अब आरठी, ढेलू, निचला गरोडू, मसोली, जलपेहड़ पंचायतों की 18 हजार से अधिक आबादी को साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से तैयार इन डिजिटल रैपिड सैंड फिल्टर से पानी की फिल्टरेशन आधुनिक तकनीक से होगी।
जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता अराध्य ने बताया कि ढेलू और शानन में स्थित दोनों डिजिटल फिल्टरेशन रैपिड सैंड फिल्टर को पट नाला, शानन टेलरेस और नागचला प्राकृतिक जल स्रोत के साथ जोड़ा है। इससे गर्मी में भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी की आपूर्ति होगी। सहायक अभियंता प्रदीप राठौर ने बताया कि जल शक्ति विभाग ने अमृत जल योजना चरण दो के तहत डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की कवायद भी डिविजन में शुरू कर दी है। शहर के जिमजिमा और दुल पंचायत से सटे फेगड़ू नाले के समीप बनने वाले इस डिजिटल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए करीब चार करोड़ का बजट खर्च होगा। यहां पर स्टार रेटिंग सिस्टम से पानी की गुणवत्ता की निगरानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
....
अमृत जल चरण दो योजना के तहत चार करोड़ बजट की स्वीकृति मिली है। इससे बरसात के मौसम में भी पेयजल उपभोक्ताओं को स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो सकेगी।
-विवेक हाजरी, कार्यवाहक अधिशासी अभियंता, जलशक्ति विभाग डिविजन जोगिंद्रनगर
000