Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Former soldier's house in danger due to four-lane road construction; no access left to reach his own home
{"_id":"6957810c4950b6f0420ed31f","slug":"video-mandi-former-soldiers-house-in-danger-due-to-four-lane-road-construction-no-access-left-to-reach-his-own-home-2026-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: फोरलेन निर्माण से पूर्व सैनिक का घर खतरे की जद में, अपने ही घर तक जाने के लिए नहीं बचा रास्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: फोरलेन निर्माण से पूर्व सैनिक का घर खतरे की जद में, अपने ही घर तक जाने के लिए नहीं बचा रास्ता
मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण द्रंग विधानसभा क्षेत्र के टांडू पंचायत के मेहड गांव के भूतपूर्व सैनिक तिलक राज का दो मंजिला मकान पूरी तरह से जर्जर हो गया है, जिस कारण पूरे मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया है। भूतपूर्व सैनिक तिलक राज ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य के चलते अब उनके मकान को गिरने का खतरा पैदा हो गया है और जब एनएचएआई ने मंडी पठानकोट नेशनल हाइवे का कार्य कंपनी को सौंपा है कंपनी के वर्करों द्वारा अन्यथा कटिंग की है जिसके चलते उनके घर और आसपास की पूरी जमीन धंस गई है। इस बारे उन्होंने एनएचएआई, जिला उपायुक्त और एसडीएम को कई बार पत्राचार किया लेकिन उसके बावजूद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। फोरलेन निर्माण कार्य की कटिंग के कारण उनके घर का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है और उनके घर को जाने वाली सीढ़ियां व आंगन का डंगा हवा में लटक गया है जिस कारण उन्हें अब घर को आने के लिए चार किलोमीटर पैदल चल कर आना पड़ता है। तिलक राज ने कहा कि वे खुद भारत के सैनिक रह चुके हैं और उनका बेटा भी फौज में देश की सेवा कर रहा है उसके बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि समय रहते यदि एनएचएआई और जिला प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया तो आने वाली बरसात या उससे पहले उनका मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार, एनएचएआई और जिला प्रशासन से मांग की है कि उनके पूरे मकान को फोरलेन निर्माण कार्य में ले लिया जाए या उनके घर के चारों तरफ सुरक्षा दीवार लगाई जाए ताकि उनके मकान को गिरने का कोई खतरा न हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।