नववर्ष के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर पहुंचे चित्रकूट प्रवास के बाद वे सड़क मार्ग से मैहर आए और रोप वे के माध्यम से मां शारदा देवी मंदिर पहुंचकर सपरिवार विधिवत पूजा-अर्चना की इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए मां शारदा से आशीर्वाद मांगा।
मां शारदा के दर्शन के पश्चात उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत कर दर्शन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने माई की रसोई में पहुंचकर श्रद्धालुओं को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया और व्यवस्थाओं की सराहना की।
दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार इसे गंभीरता से ले रही है। इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें: Sagar News: ऑटो चालक की ईमानदारी ने लौटाई परिवार की खुशियां, कीमती बैग सुरक्षित मिला
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं इंदौर में मौजूद हैं और पीड़ित परिवारों से संवाद कर रहे हैं साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच कराई जा रही है उन्होंने कहा कि दूषित पानी से प्रभावित लोगों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है ताकि हालात पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके।
उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दो टूक कहा कि जांच में जो भी व्यक्ति, अधिकारी या एजेंसी दोषी पाई जाएगी, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
नववर्ष के अवसर पर उपमुख्यमंत्री की मैहर यात्रा को लेकर मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा और व्यवस्थाएं की गई थीं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा।
दूषित पानी मामले में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
दूषित पानी मामले में दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई