Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Katni News
›
MP News: Leopard Trapped in Cage After 48-Hour Search Operation, Relief After Child’s Death Sparked Panic
{"_id":"69562ad8439d5f237e042a2d","slug":"leopard-rescued-48-hours-after-killing-an-innocent-caged-leopard-sent-to-mukundpur-zoo-katni-news-c-1-1-noi1360-3795378-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: 48 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद तेंदुआ पिंजरे में ट्रैप,मासूम की मौत से दहशत में रहे इलाके को मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: 48 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद तेंदुआ पिंजरे में ट्रैप,मासूम की मौत से दहशत में रहे इलाके को मिली राहत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: कटनी ब्यूरो Updated Thu, 01 Jan 2026 03:56 PM IST
Link Copied
जिले में तेंदुए की दहशत के बीच वन विभाग ने 48 घंटे के लगातार सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को पिंजरे में ट्रैप कर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। इस पूरे अभियान में 80 से 90 वनकर्मी लगातार दो दिनों तक तैनात रहे। तेंदुए द्वारा मवेशियों और एक मासूम बालक के शिकार के बाद क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल बना हुआ था। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार कटनी में उपलब्ध पिंजरे में तकनीकी खराबी सामने आने के कारण जबलपुर से विशेष पिंजड़ा मंगवाया गया, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को निर्णायक सफलता मिली।
जानकारी के मुताबिक 29 दिसंबर को तेंदुए ने विजयराघवगढ़ वन परिक्षेत्र से लगे ग्राम घुनौर के राजस्व जंगल में दो गायों का शिकार किया था। इसके बाद क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया। अगले दिन 30 दिसंबर को जंगल से लकड़ी काटकर लौट रहे भाई-बहन पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने बगीचे के पास 11 वर्षीय राज कोल को दबोच लिया और घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया, जिससे बालक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन कैमरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद किया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई। वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि यदि ग्रामीणों द्वारा तेंदुए की मूवमेंट की सूचना पहले दी जाती, तो संभवतः इस दर्दनाक घटना को रोका जा सकता था। उन्होंने बताया कि मृत बालक के परिजनों को शासन की ओर से 8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज किया गया और जबलपुर से मंगवाया गया पिंजड़ा घटनास्थल से लगे क्षेत्र में लगाया गया, जहां सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच तेंदुआ पिंजरे में फंस गया। भोपाल स्थित चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया कि चूंकि तेंदुए का मानव से प्रत्यक्ष संपर्क हो चुका है और एक मानव की मौत भी हुई है, इसलिए उसे जंगल में छोड़ने के बजाय प्रदेश के मुकुंदपुर जू भेजा जाएगा। इसके लिए विशेष टीम को रवाना कर दिया गया है। वन विभाग के अनुसार पकड़ा गया तेंदुआ वयस्क है और उसकी उम्र करीब 2 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में वन विभाग की निगरानी जारी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।