{"_id":"6956b5b421042465af048a53","slug":"video-hamirpur-speeding-dumper-truck-hits-auto-rickshaw-driver-killed-three-injured-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर: तेज रफ्तार डंपर में फंसा ऑटो, चालक की मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर: तेज रफ्तार डंपर में फंसा ऑटो, चालक की मौत, तीन घायल
अनियंत्रित डंपर ऑटो में टक्कर मारते हुआ उसे फंसा कर हाईवे पर दौड़ता रहा। इसमें ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। डंपर चालक थाने के पास खड़ा करके अंदर जा पहुंचा। पुलिस ने चालक एवं डंपर को कब्जे में ले लिया।
कबरई से कानपुर की तरफ जा रहे एक डंपर ने फैक्टरी एरिया के पास ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे ऑटो डंपर में फंस गया। डंपर ऑटो को करीब 100 मीटर घसीटता हुआ ले आया। जहां बड़े पावर हाउस के पास इंगोहटा निवासी ऑटो चालक अंकित कुशवाहा (21) गिर कर काफी दूर तक घसीटता चला गया। इसके उसका शव क्षत-विक्षत हो गया। ऑटो में सवार इंगोहटा निवासी रोहित घायल हो गया। इसके बाद डंपर चालक तेज रफ्तार गाड़ी को भागना शुरू कर दिया। उसने केंद्रीय विद्यालय के पास पैदल जा रहे सिसोलर निवासी सुरेंद्र कुमार को टक्कर मार दी। इसके बाद पशु बाजार के पास बिलहड़ी निवासी साइकिल से जा रहे सीताराम (45) को टक्कर मारी, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक डंपर को भागता हुआ थाने के पास पहुंचा और डंपर को खड़ा करके थाने में जा घुसा। चालक को पकड़ने के लिए 50 से ज्यादा लोग थाने जा पहुंचे। पुलिस से चालक एवं डंपर को कब्जे में लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा है। घायल रोहित को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर किया है। सीताराम एवं सुरेंद्र कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक ऑटो चालक अंकित कुशवाहा के भाई आलोक ने बताया कि वह दूसरे की ऑटो चलाकर परिवार का सहयोग करता था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।