Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
Even after six days, Panipat police have failed to find any trace of the INLD district president's brother, and his family fears the worst.
{"_id":"69565cccd95cff3a2d01bc9f","slug":"video-even-after-six-days-panipat-police-have-failed-to-find-any-trace-of-the-inld-district-presidents-brother-and-his-family-fears-the-worst-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"छह दिन बाद भी इनेलो जिलाध्यक्ष के भाई का सुराग नहीं लगा पाई पानीपत पुलिस, परिजनों को अनहोनी की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छह दिन बाद भी इनेलो जिलाध्यक्ष के भाई का सुराग नहीं लगा पाई पानीपत पुलिस, परिजनों को अनहोनी की आशंका
इंडियन नेशनल लोकदल के जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई जयदीप राठी के लापता हुए छह दिन का समय बीत गया है। लेकिन अभी तक पुलिस उनका कोई सुराग नहीं लगा पाई। जिससे परिजनों ने अनहोनी की आशंका सताने लगी है। परिजनों ने थाना प्रभारी पर मामले में कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। कुलदीप राठी ने कहा कि उन्होंने संदिग्धों के नाम बता दिए। कुछ से पुलिस ने पूछताछ भी की, फिर भी पुलिस की जांच आग नहीं बढ़ रही है। अब उन्होंने शुक्रवार को गांजबड़ बस स्टैंड पर पंचायत करेंगे। जिसके आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी ने बताया कि शनिवार को उनका भाई जयदीप राठी घर से सुबह नौ बजे अपने फार्महाउस पर जाने के लिए निकला था। इसके बाद से ही वह वापस नहीं आए। थाना सेक्टर-13-17 में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने कुछ व्यक्तियों पर अपहरण करने का शह जाहिर किया था। इसके बाद से ही पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है। लेकिन, जयदीप राठी का कोई सुराग नहीं लगा है। रविवार को पुलिस ने उनकी कार को पंजाब के डेराबस्सी स्थित टोल से बरामद की थी। जिसके बाद पानीपत से पंजाब तक पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली थी।
छह दिन बाद भी जयदीप राठी का सुराग नहीं लगने पर अब परिजनों में आक्रोश है। कुलदीप राठी ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दो माह पहले उनके फार्म हाउस पर हमला हुआ था। उसका प्राथमिकी भी आज तक दर्ज नहीं हुई। अब उनके भाई का अपहरण हो गया। जिनके नाम बताए उनमें से कुछ से पुलिस ने पूछताछ भी की। इसके बावजूद भी पुलिस की जांच आगे नहीं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वह अपने गांव गांजबड़ के बस स्टैंड पर एकत्र होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और सभी राजनीति दलों व सामाजिक संगठनों से भी पहुंचने की अपील की है। उनका कहना है कि इस मामले में गांजबड़ में पंचायत की जाएगी। पंचायत में ही तय होगा की इस मामले में अब आगे की क्या रणनीति रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।