{"_id":"6956945ee45c8d75e90bac4f","slug":"the-state-gst-team-has-been-scrutinizing-documents-at-two-locations-of-an-iron-and-steel-businessman-for-the-last-three-days-katni-news-c-1-1-noi1360-3797486-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: टैक्स चोरी की आशंका में लोहा कारोबारी फर्म पर GST का छापा, 3 दिन से घर और प्लांट में चल रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: टैक्स चोरी की आशंका में लोहा कारोबारी फर्म पर GST का छापा, 3 दिन से घर और प्लांट में चल रही जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: कटनी ब्यूरो Updated Thu, 01 Jan 2026 11:36 PM IST
जिले में स्टेट जीएसटी विभाग ने टैक्स चोरी की आशंका को लेकर लोहे के कारोबार से जुड़ी एक बड़ी औद्योगिक इकाई पर बड़ी कार्रवाई की है। इमलिया ग्राम स्थित के-टॉप आयरन प्रोडक्ट्स में स्टेट जीएसटी की 20 सदस्यीय विशेष टीम पिछले तीन दिनों से लगातार जांच में जुटी हुई है। टीम फैक्ट्री परिसर और फर्म संचालक के निवास स्थल पर डेरा डालकर लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की गहन पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार के-टॉप आयरन प्रोडक्ट्स द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर और रायगढ़ से बड़े पैमाने पर लोहा-स्टील का कच्चा माल मंगाया जाता है। इसी कच्चे माल से फैक्ट्री में लोहे की कील, फेंसिंग वायर, वाइंडिंग वायर, जीआई वायर सहित अन्य उत्पाद तैयार किए जाते हैं। शुरुआती जांच में विभाग को लाखों रुपये की टैक्स अपवंचन की आशंका सामने आई है, जिसके बाद यह व्यापक छापेमार कार्रवाई शुरू की गई।
सूत्रों के मुताबिक स्टेट जीएसटी की टीम ने न केवल इंडस्ट्री प्लांट बल्कि फर्म संचालक के निवास स्थान पर भी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की है। कार्रवाई के दौरान कंप्यूटर की हार्ड डिस्क, मोबाइल फोन, बिल बुक, अकाउंट बुक और अन्य डिजिटल डाटा खंगाले जा रहे हैं। विभाग यह जांच कर रहा है कि कच्चे माल की खरीदी और तैयार माल की बिक्री में कहीं फर्जी बिलिंग, इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दुरुपयोग या संगठित टैक्स चोरी तो नहीं की गई।
इस मामले में स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर प्रकाश सिंह ने बताया कि फर्म के प्लांट से टैक्स चोरी से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले थे। इन्हीं के आधार पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और उनके निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि बीते तीन दिनों से टीम लगातार दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
फिलहाल स्टेट जीएसटी विभाग की कार्रवाई जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि टैक्स चोरी की कुल राशि कितनी है और संबंधित फर्म के खिलाफ किस तरह की सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।