सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi News ›   First online, now sale fairs have given traders a jolt.

Mandi News: पहले ऑनलाइन, अब सेल मेलों ने व्यापारियों को दिया झटका

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:05 AM IST
विज्ञापन
First online, now sale fairs have given traders a jolt.
विज्ञापन
मंडी। ऑनलाइन कारोबार और सेल मेलों के आयोजनों से स्थानीय कारोबारी मंदी की मार झेल रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों का तर्क है कि वे व्यापार के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाते हैं।
Trending Videos

इसके अलावा जीएसटी सहित अन्य कई तरह के टैक्स भरकर देश की आर्थिकी को मजबूत करने में सहयोग करते हैं। मौजूदा समय में ऑनलाइन शाॅपिंग के साथ आपदा के बाद स्थानीय कारोबारियों ने अपने को दोबारा स्थापित करने का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे सेल मेलों से कारोबारियों को फिर से मंदी की मार झेलनी पड़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पूर्व में जिला प्रशासन स्थानीय कारोबारियों को विश्वास में लेकर हर तरह के निर्णय लिया करता था। इसमें सामान पर लगने वाले टैक्स, जीएसटी सहित कारोबार से जुड़े अन्य मुद्दों के लिए कारोबारियों से बैठकें व प्रशिक्षण दिए जाते थे, लेकिन लंबे समय से ऐसा न होने से कारोबारी असमंजस में है।
...
व्यापारी और ग्राहक के बीच हमेशा पारिवारिक और संवेदनशील रिश्ता रहा है। मुश्किल घड़ी में दाेनों एक-दूसरे का सहयोग करते रहे हैं, लेकिन समय के साथ आज यह रिश्ता कमजोर हुआ है। इसका मुख्य कारण ऑनलाइन मार्केटिंग और सरकारों का व्यापारियों के प्रति असहयोग पूर्ण रवैया है। व्यापारी वर्ग का सरकार से आग्रह है कि सेल मेलों के आयोजन पर एक स्थायी नीति बनाई जाए।
-हरमीत सिंह, अध्यक्ष थोक अनाज किराना विक्रेता संघ

....
स्थानीय व्यापारी के प्रति प्रशासन और सरकारों का रवैया सहयोग पूर्ण नहीं रहा है, जिसके चलते प्रशासन स्थानीय व्यापारी को नजर अंदाज करके समय समय पर सेल मेलों का आयोजन कर रहा है। मेलों से बाहरी व्यापारी अपना सामान बेच कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। ग्राहकों की कमी से स्थानीय कारोबारी बेकार बैठने को मजबूर हैं। मंदी के चलते उसे अपने परिवार और कर्मचारियों का भरण पोषण करना मुश्किल हो जाता है।
-आशुतोष पाल, सराफ कारोबारी वेलफेयर एसोसिएशन मंडी
000
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed