{"_id":"69614b3943b6eaaf1004bde4","slug":"water-coming-in-the-mare-after-three-to-four-days-mandi-news-c-90-1-ssml1025-182056-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: घोड़ी में तीन चार दिन बाद आ रहा पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: घोड़ी में तीन चार दिन बाद आ रहा पानी
विज्ञापन
विज्ञापन
बलद्वाड़ा (मंडी)। ग्राम पंचायत समैला के गांव घोड़ी में मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को तीन चार दिनों बाद पेयजल मिल रहा है। घोड़ी गांव को पानी की सप्लाई देने वाली घोड़ी उठाऊ पेयजल योजना में लगी मोटर अक्सर खराब रहती है। दूसरी ओर डैहर उठाऊ पेयजल योजना से घोड़ी गांव को पेयजल आपूर्ति देने वाली पाइप जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है।
इसके चलते रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। स्थानीय निवासी कश्मीरी लाल शर्मा, रामानंद शर्मा, प्रमिला देवी सहित अन्य ने बताया कि पेयजल योजना की मुख्य पाइप कई जगह से क्षतिग्रस्त है। इस वजह से पानी सड़क पर बह रहा है। ऐसे में विभाग की तरफ से लोगों को तीन चार दिन बाद पानी की आपूर्ति की जा रही है।
लोगों को गांव से दूर प्राकृतिक जल स्रोतों और हैंड पंप से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग से शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है। उधर, विभागीय सहायक अभियंता दीपक वर्मा ने बताया कि घोड़ी उठाऊ पेयजल योजना के पंप हाउस की मोटर का रोटर खराब हो गया है। उसे जल्द ठीक करवा कर पानी आपूर्ति बहाल की जाएगी। फटी पाइप को भी ठीक करवाया जा रहा है। संवाद
Trending Videos
इसके चलते रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। स्थानीय निवासी कश्मीरी लाल शर्मा, रामानंद शर्मा, प्रमिला देवी सहित अन्य ने बताया कि पेयजल योजना की मुख्य पाइप कई जगह से क्षतिग्रस्त है। इस वजह से पानी सड़क पर बह रहा है। ऐसे में विभाग की तरफ से लोगों को तीन चार दिन बाद पानी की आपूर्ति की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों को गांव से दूर प्राकृतिक जल स्रोतों और हैंड पंप से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग से शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है। उधर, विभागीय सहायक अभियंता दीपक वर्मा ने बताया कि घोड़ी उठाऊ पेयजल योजना के पंप हाउस की मोटर का रोटर खराब हो गया है। उसे जल्द ठीक करवा कर पानी आपूर्ति बहाल की जाएगी। फटी पाइप को भी ठीक करवाया जा रहा है। संवाद