{"_id":"697114a943f34cff08082a65","slug":"four-school-buses-challaned-for-violating-rules-mandi-news-c-90-1-ssml1045-183296-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: नियमों के उल्लंघन पर चार स्कूल बसों के चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: नियमों के उल्लंघन पर चार स्कूल बसों के चालान
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 22 Jan 2026 07:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकाघाट (मंडी)। स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को सरकाघाट में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान एसडीएम सरकाघाट राजेंद्र कुमार गौतम की अगुवाई में आयोजित किया गया, जिसमें नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर चार स्कूल बसों के चालान किए गए।
चारों निजी स्कूल वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे बिठाए गए थे। टीम ने अभियान के तहत बसों की फिटनेस, आवश्यक दस्तावेज, चालकों के लाइसेंस, सुरक्षा उपकरण, स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरे तथा फर्स्ट एड किट की गहनता से जांच की। अभियान के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
एसडीएम राजेंद्र कुमार गौतम ने संबंधित स्कूल प्रबंधन समितियों और वाहन चालकों को निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार के जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।
उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को केवल उन्हीं वाहनों में भेजें जो सभी निर्धारित सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हों। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता की जानकारी प्रशासन को दें। इस अवसर पर एसएचओ सरकाघाट रजनीश व अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
चारों निजी स्कूल वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चे बिठाए गए थे। टीम ने अभियान के तहत बसों की फिटनेस, आवश्यक दस्तावेज, चालकों के लाइसेंस, सुरक्षा उपकरण, स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरे तथा फर्स्ट एड किट की गहनता से जांच की। अभियान के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम राजेंद्र कुमार गौतम ने संबंधित स्कूल प्रबंधन समितियों और वाहन चालकों को निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़े सभी मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार के जांच अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।
उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को केवल उन्हीं वाहनों में भेजें जो सभी निर्धारित सुरक्षा मानकों पर खरे उतरते हों। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता की जानकारी प्रशासन को दें। इस अवसर पर एसएचओ सरकाघाट रजनीश व अन्य मौजूद रहे।