{"_id":"6971fe29c846acc8720b5ffe","slug":"dc-inspected-ladbhadol-tehsil-office-mandi-news-c-90-1-mnd1020-183359-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: डीसी ने लडभड़ोल तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: डीसी ने लडभड़ोल तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश
..........
संवाद न्यूज एजेंसी
लडभड़ोल (मंडी)। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने वीरवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र का एकदिवसीय दौरा किया। उन्होंने तहसील कार्यालय में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और पटवार भवन का भी निरीक्षण किया। डीसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाने के दिशा-निर्देश जारी किए।
डीसी अपूर्व देवगन ने कहा कि निरीक्षण में जांचा जा रहा है कि तकसीम, निशानदेही और अन्य रेवेन्यू कोर्ट के मामलों में निपटाने की गति क्या है। डीसी ने लडभड़ोल तहसील के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यहां तैनात तहसीलदार पिछले 10 माह से तहसीलदार और नायब तहसीलदार दोनों पदों का कार्यभार संभाल रहे हैं। बावजूद यहां मामलों का निपटारा काफी तेज गति से हो रहा है और लंबित मामले बेहद कम हैं।
दौरे के दौरान डीसी ने पटवारी, कानूनगो और अन्य स्टाफ से परिचय किया। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व से संबंधित कार्य का निपटारा समयबद्ध और तेज गति से होना चाहिए। मंडी प्रशासन की यही कोशिश है कि आम जनता को राजस्व कार्यों के लिए परेशान न होना पड़े। लडभड़ोल के बाद डीसी मंडी जोगिंद्रनगर तहसील के लिए रवाना हुए। संवाद
Trending Videos
..........
संवाद न्यूज एजेंसी
लडभड़ोल (मंडी)। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने वीरवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र का एकदिवसीय दौरा किया। उन्होंने तहसील कार्यालय में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और पटवार भवन का भी निरीक्षण किया। डीसी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाने के दिशा-निर्देश जारी किए।
डीसी अपूर्व देवगन ने कहा कि निरीक्षण में जांचा जा रहा है कि तकसीम, निशानदेही और अन्य रेवेन्यू कोर्ट के मामलों में निपटाने की गति क्या है। डीसी ने लडभड़ोल तहसील के कामकाज पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि यहां तैनात तहसीलदार पिछले 10 माह से तहसीलदार और नायब तहसीलदार दोनों पदों का कार्यभार संभाल रहे हैं। बावजूद यहां मामलों का निपटारा काफी तेज गति से हो रहा है और लंबित मामले बेहद कम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दौरे के दौरान डीसी ने पटवारी, कानूनगो और अन्य स्टाफ से परिचय किया। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व से संबंधित कार्य का निपटारा समयबद्ध और तेज गति से होना चाहिए। मंडी प्रशासन की यही कोशिश है कि आम जनता को राजस्व कार्यों के लिए परेशान न होना पड़े। लडभड़ोल के बाद डीसी मंडी जोगिंद्रनगर तहसील के लिए रवाना हुए। संवाद