{"_id":"693eaa0f5dd0d4e907038ceb","slug":"general-rules-should-be-made-for-draftsman-cadre-ramesh-mandi-news-c-90-1-ssml1025-179316-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"ड्राॅफ्ट्समैन कैडर के बनाए जाए सामान्य नियम : रमेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ड्राॅफ्ट्समैन कैडर के बनाए जाए सामान्य नियम : रमेश
विज्ञापन
विज्ञापन
बग्गी (मंडी)। हिमाचल प्रदेश ड्राॅफ्ट्समैन एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से ड्राॅफ्ट्समैन कैडर के सभी विभागों में सामान्य नियम बनाने की मांग की है। कृषि विभाग और बिजली बोर्ड की तर्ज पर लोक निर्माण एवं जल शक्ति विभाग सहित सभी विभागों में जूनियर ड्राॅफ्ट्समैन की पदोन्नति 7 साल के बजाय 3 साल में करने की गुहार लगाई है। सभी विभागों में जूनियर ड्राॅफ्ट्समैन के रिक्त पदों को भरने की भी सरकार से मांग रखी।
हिमाचल प्रदेश ड्राॅफ्ट्समैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों तथा विभाग अध्यक्षों को भेजे पत्र में लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग में वर्षों से रिक्त पड़े ड्राॅफ्ट्समैन के पदों को भरने के लिए जूनियर ड्राॅफ्ट्समैनों को एकमुश्त नियमों में छूट देकर पदोन्नत करने के लिए कहा।
उन्होंने बताया कि इस समय जल शक्ति विभाग में ड्राॅफ्ट्समैन के 170 में से करीब 155 पद रिक्त पड़े हुए हैं। इसी तर्ज पर लोक निर्माण विभाग में भी 150 से भी ज्यादा ड्राॅफ्ट्समैन के पद वर्षों से रिक्त है। विभागों में 90 फीसदी पद खाली होने से ड्राइंग कैडर का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, जो कि गंभीर मसला है। इसके अलावा जूनियर ड्राॅफ्ट्समैन को कनिष्ठ सहायक, ड्राॅफ्ट्समैन को वरिष्ठ सहायक, मुख्य ड्रॉफ्ट्समैन (एचडीएम) को अधीक्षक ग्रेड-2, सर्किल हेड ड्राॅफ्ट्समैन को अधीक्षक ग्रेड-1 तथा प्लानिंग अधिकारी को सहायक अभियंता के बराबर वेतन संशोधित करने का आग्रह किया है। संवाद
Trending Videos
हिमाचल प्रदेश ड्राॅफ्ट्समैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों तथा विभाग अध्यक्षों को भेजे पत्र में लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग में वर्षों से रिक्त पड़े ड्राॅफ्ट्समैन के पदों को भरने के लिए जूनियर ड्राॅफ्ट्समैनों को एकमुश्त नियमों में छूट देकर पदोन्नत करने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि इस समय जल शक्ति विभाग में ड्राॅफ्ट्समैन के 170 में से करीब 155 पद रिक्त पड़े हुए हैं। इसी तर्ज पर लोक निर्माण विभाग में भी 150 से भी ज्यादा ड्राॅफ्ट्समैन के पद वर्षों से रिक्त है। विभागों में 90 फीसदी पद खाली होने से ड्राइंग कैडर का कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है, जो कि गंभीर मसला है। इसके अलावा जूनियर ड्राॅफ्ट्समैन को कनिष्ठ सहायक, ड्राॅफ्ट्समैन को वरिष्ठ सहायक, मुख्य ड्रॉफ्ट्समैन (एचडीएम) को अधीक्षक ग्रेड-2, सर्किल हेड ड्राॅफ्ट्समैन को अधीक्षक ग्रेड-1 तथा प्लानिंग अधिकारी को सहायक अभियंता के बराबर वेतन संशोधित करने का आग्रह किया है। संवाद