{"_id":"69761a66a092edfcb10d8a48","slug":"in-the-city-today-mandi-news-c-90-1-ssml1025-183765-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: सिटी में आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: सिटी में आज
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह- गणतंत्र दिवस पर पूर्वाह्न 11 बजे प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य अतिथि तिरंगा फहराएंगे। परेड की भी सलामी लेंगे।
.....
खेल- शक्ति युवा मंडल गुटकर की ओर से सुबह 9 बजे से गुटकर खेल मैदान में सत देव बाला कामेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
-- -
ग्राम सभा- जिला प्रशासन के निर्देशों पर मेरा गांव मेरी धरोहर पोर्टल की अपडेशन के तहत पूर्वाह्न 11 बजे मंडी जिले की सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी।
-- --
खेल- नेहरू युवा केंद्र छजवाहन, शक्ति युवा मंडल दरव्यास और मारुति युवा मंडल कोठी गहरी के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 09:30 बजे थिना स्कूल मैदान में डीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
-- -
काम की बात
बिजली बंद- विद्युत उपमंडल सरकाघाट के तहत 11 केवी फीडर मोहीं के अधीन आने वाले 100 केवीए ट्रांसफार्मर बदारू को स्थानांतरित करने और एचटी लाइनों की मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते 26-27 जनवरी सुबह 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक डली, टेला, बदारू सहित आस पास लगते इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
.....
ओपीडी- नागरिक अस्पताल सरकाघाट की ओपीडी में सुबह स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, रात्रि में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भुवनेश पंत सेवारत रहेंगे।
- नागरिक अस्पताल सुंदरनगर
आपातकालीन ओपीडी में
- सुबह 9.30 बजे से शाम 4.00 बजे डॉ. ऋत्विक सिंह
- शाम 4.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे डॉ. शमशेर सिंह
- रात्रि 9.00 बजे से सुबह 9.00 बजे डॉ. वाटिका
- आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की ड्यूटी बदल भी सकती है
आपातकालीन नंबर : 01907-266223
Trending Videos
.....
खेल- शक्ति युवा मंडल गुटकर की ओर से सुबह 9 बजे से गुटकर खेल मैदान में सत देव बाला कामेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
ग्राम सभा- जिला प्रशासन के निर्देशों पर मेरा गांव मेरी धरोहर पोर्टल की अपडेशन के तहत पूर्वाह्न 11 बजे मंडी जिले की सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी।
खेल- नेहरू युवा केंद्र छजवाहन, शक्ति युवा मंडल दरव्यास और मारुति युवा मंडल कोठी गहरी के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 09:30 बजे थिना स्कूल मैदान में डीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
काम की बात
बिजली बंद- विद्युत उपमंडल सरकाघाट के तहत 11 केवी फीडर मोहीं के अधीन आने वाले 100 केवीए ट्रांसफार्मर बदारू को स्थानांतरित करने और एचटी लाइनों की मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते 26-27 जनवरी सुबह 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक डली, टेला, बदारू सहित आस पास लगते इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
.....
ओपीडी- नागरिक अस्पताल सरकाघाट की ओपीडी में सुबह स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार, रात्रि में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भुवनेश पंत सेवारत रहेंगे।
- नागरिक अस्पताल सुंदरनगर
आपातकालीन ओपीडी में
- सुबह 9.30 बजे से शाम 4.00 बजे डॉ. ऋत्विक सिंह
- शाम 4.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे डॉ. शमशेर सिंह
- रात्रि 9.00 बजे से सुबह 9.00 बजे डॉ. वाटिका
- आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की ड्यूटी बदल भी सकती है
आपातकालीन नंबर : 01907-266223