{"_id":"6946e28d2f6516ee8409fc1f","slug":"kv-organization-is-preparing-students-for-the-big-stage-varun-mitra-mandi-news-c-90-1-ssml1045-180030-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"केवी संगठन विद्यार्थियों को बड़े मंच के लिए कर रहा तैयार : वरुण मित्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
केवी संगठन विद्यार्थियों को बड़े मंच के लिए कर रहा तैयार : वरुण मित्र
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस अवसर पर संधोल में मेधावी विद्यार्थी को सम्मानित करते हु
विज्ञापन
संधोल (मंडी)। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय परंपरा और गतिविधियां ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भी बड़े मंचों के लिए तैयार कर रही हैं। यह बात गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त वरुण मित्र ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय संधोल के औपचारिक दौरे के दौरान कही।
केवीएस स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य धीरज कौशल ने पारंपरिक हिमाचली शैली में पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व शॉल भेंट कर उपायुक्त का स्वागत किया। वरुण मित्र ने कहा कि केवीएस ने देशभर में शैक्षिक उत्कृष्टता, बोर्ड परिणाम, सहशैक्षिक गतिविधियों, खेल व नवाचार के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। केवी संधोल की गतिविधियां विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर से जोड़ने का कार्य कर रही हैं।
इस अवसर पर कक्षा दसवीं के मेधावी छात्र आर्यन सकलानी को प्रेरणा उत्सव में भाग लेने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। बोर्ड परीक्षा सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट परिणाम दिलाने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्राचार्य धीरज कौशल को कक्षा 10वीं व 12वीं के समग्र उत्कृष्ट परिणाम के लिए रजत पदक प्रदान किया गया। श्रेष्ठ परिणाम देने पर पीजीटी भौतिकी शालिनी कुमारी, पीजीटी रसायन शास्त्र सनी विक्रांत, पीजीटी अंग्रेजी पूनम पराशर, पीजीटी कंप्यूटर प्रीति सिंह, पीजीटी हिंदी मनजीत सिंह, टीजीटी गणित अनिल पाठानिया व टीजीटी संस्कृत विकास पाठक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केवल सिंह, हरजीत सिंह, अनिल कुमार, रामवीर मीणा, डॉ. पूजा कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
केवीएस स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य धीरज कौशल ने पारंपरिक हिमाचली शैली में पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व शॉल भेंट कर उपायुक्त का स्वागत किया। वरुण मित्र ने कहा कि केवीएस ने देशभर में शैक्षिक उत्कृष्टता, बोर्ड परिणाम, सहशैक्षिक गतिविधियों, खेल व नवाचार के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। केवी संधोल की गतिविधियां विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर से जोड़ने का कार्य कर रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर कक्षा दसवीं के मेधावी छात्र आर्यन सकलानी को प्रेरणा उत्सव में भाग लेने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। बोर्ड परीक्षा सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट परिणाम दिलाने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्राचार्य धीरज कौशल को कक्षा 10वीं व 12वीं के समग्र उत्कृष्ट परिणाम के लिए रजत पदक प्रदान किया गया। श्रेष्ठ परिणाम देने पर पीजीटी भौतिकी शालिनी कुमारी, पीजीटी रसायन शास्त्र सनी विक्रांत, पीजीटी अंग्रेजी पूनम पराशर, पीजीटी कंप्यूटर प्रीति सिंह, पीजीटी हिंदी मनजीत सिंह, टीजीटी गणित अनिल पाठानिया व टीजीटी संस्कृत विकास पाठक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केवल सिंह, हरजीत सिंह, अनिल कुमार, रामवीर मीणा, डॉ. पूजा कुमारी सहित अन्य उपस्थित रहे।