{"_id":"6946e38d3a9db87edc0c65ca","slug":"the-chief-guest-honored-the-meritorious-students-mandi-news-c-90-1-ssml1025-180023-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: हाथा लैंदी लोटकू... पर झूम उठे दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: हाथा लैंदी लोटकू... पर झूम उठे दर्शक
विज्ञापन
सरकाघाट स्कूल में आयोजित सालाना समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते विद्यार्थी0। संवाद
विज्ञापन
सरकाघाट (मंडी)। पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने खूब धमाल मचाया। समारोह में कांग्रेस नेता पवन ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य अनीता रानी, एसएमसी प्रधान कमलेश कुमार और अन्य अध्यापकों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
विद्यार्थियों से स्वागत गीत सहित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। कार्यक्रम में हिमाचली, पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी नृत्य पेश किया। इसके अलावा नशाबंदी को लेकर नृत्य नाटिका की बेहतरीन ढंग से प्रस्तुति दी। नौनिहालों की ओर से हाथा लैंदी लोटकू देबकू काछा पांदी घड़ोलू लोक गत से पंडाल में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध किया। सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की।
प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि ने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया। इसमें कृतिका, वंश, रिधिमा, लक्ष्य, रितु राज, अरमान, अनमोल, सक्षम, वैष्णवी, अगथा, मोहम्मद सोफियान, आदित्य, रक्षा, अंशिका, मोनिशा, कोमल, स्नेहा, रिया, शिवानी, वर्षा सहित अन्य मेधावियों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।
...
शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य अतिथि से सम्मान मिलना मेरे लिए खुशी की बात है। अध्यापकों के सहयोग से भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास रहेगा। -
कशिश छात्रा
...
माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के सानिध्य में भविष्य में कड़ी मेहनत करूंगा ताकि अगली बार भी स्कूल के लिए रोल मॉडल बन सकूं।
-मोहम्मद सुफियान
...
दिन रात पढ़ाई करने से मुझे मेरी मेहनत के लिए मुख्य अतिथि ने नवाजा है। मेरी कोशिश रहेगी कि अगली बार और ज्यादा मेहनत कर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन करूं।
-वैष्णवी
000
Trending Videos
विद्यार्थियों से स्वागत गीत सहित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब समां बांधा। कार्यक्रम में हिमाचली, पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी नृत्य पेश किया। इसके अलावा नशाबंदी को लेकर नृत्य नाटिका की बेहतरीन ढंग से प्रस्तुति दी। नौनिहालों की ओर से हाथा लैंदी लोटकू देबकू काछा पांदी घड़ोलू लोक गत से पंडाल में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध किया। सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की। मुख्य अतिथि ने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावियों को पुरस्कृत किया। इसमें कृतिका, वंश, रिधिमा, लक्ष्य, रितु राज, अरमान, अनमोल, सक्षम, वैष्णवी, अगथा, मोहम्मद सोफियान, आदित्य, रक्षा, अंशिका, मोनिशा, कोमल, स्नेहा, रिया, शिवानी, वर्षा सहित अन्य मेधावियों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया।
...
शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य अतिथि से सम्मान मिलना मेरे लिए खुशी की बात है। अध्यापकों के सहयोग से भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास रहेगा। -
कशिश छात्रा
...
माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के सानिध्य में भविष्य में कड़ी मेहनत करूंगा ताकि अगली बार भी स्कूल के लिए रोल मॉडल बन सकूं।
-मोहम्मद सुफियान
...
दिन रात पढ़ाई करने से मुझे मेरी मेहनत के लिए मुख्य अतिथि ने नवाजा है। मेरी कोशिश रहेगी कि अगली बार और ज्यादा मेहनत कर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन करूं।
-वैष्णवी
000