{"_id":"697a53eb62265e6b56000663","slug":"lifts-closed-asthma-patients-and-pregnant-women-gasping-for-breath-for-treatment-mandi-news-c-90-1-ssml1025-183990-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: लिफ्ट बंद, उपचार के लिए फूल रही दमा रोगियों और गर्भवती महिलाओं की सांस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: लिफ्ट बंद, उपचार के लिए फूल रही दमा रोगियों और गर्भवती महिलाओं की सांस
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:48 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर (मंडी)। नागरिक अस्पताल जोगिंद्रनगर की बहुमंजिला इमारत में लगी लिफ्ट सेवा के हांफने से सांस और दमा के मरीजों को सीढि़यां चढ़कर उपचार हासिल करना पड़ रहा है। चार मंजिला भवन में सीढि़यां चढ़कर उपचार दिलाने के लिए गर्भवती महिलाएं और तीमारदार भी परेशान हैं। अस्पताल में फैली इस अव्यवस्था से हृदय रोगियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। किडनी के गंभीर मरीजों को डायलिसिस के लिए यूनिट तक पहुंचाना भी मुश्किल हो रहा है।
उपमंडलीय अस्पताल के विभिन्न वार्डों में गंभीर मरीजों को पहुंचाने के लिए लगाई लिफ्ट अचानक हांफने से ऑपरेशन थियेटर तक दिक्कतें बढ़ गई हैं। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी आने से लिफ्ट सेवा बंद हो गई है। इसका खामियाजा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मरीज व तीमारदारों को भी भुगतना पड़ रहा है।
जोगिंद्रनगर अस्पताल की लिफ्ट हांफने से चौथी मंजिला में बने ऑपरेशन थियेटर तक मरीजों को पहुंचाना तीमारदारों के लिए चुनौती बन गया है जबकि तीसरी मंजिल में गायनी ओपीडी और लेबर रूम स्थापित है। यहां भी गंभीर मरीजों को सीढि़यों का सहारा लेकर जब पहुंचना पड़ रहा है तो मरीज बेसुध हो रहे हैं।
बुधवार को अस्पताल की बंद पड़ी लिफ्ट सेवा पर तीमारदार विनोद कुमार, मनोज, सुकन्या आदि ने बताया कि सीढि़यों से गंभीर मरीजों को बहुमंजिला इमारत में उचपार के लिए पहुंचाने से उनकी सांस फूल रही हैं। इधर, अस्पताल के एसएमओ डॉ. विकास नाथ ने कहा कि अस्पताल की लिफ्ट के मरम्मत कार्य के लिए बजट के अभाव के चलते ऐसी समस्याएं बार-बार पेश आ रही हैं।
जोगिंद्रनगर अस्पताल की बंद पड़ी लिफ्ट सेवा का मामला ध्यान में लाया गया है। अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-डॉ. दीपाली शर्मा, सीएमओ मंडी
Trending Videos
उपमंडलीय अस्पताल के विभिन्न वार्डों में गंभीर मरीजों को पहुंचाने के लिए लगाई लिफ्ट अचानक हांफने से ऑपरेशन थियेटर तक दिक्कतें बढ़ गई हैं। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी आने से लिफ्ट सेवा बंद हो गई है। इसका खामियाजा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मरीज व तीमारदारों को भी भुगतना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जोगिंद्रनगर अस्पताल की लिफ्ट हांफने से चौथी मंजिला में बने ऑपरेशन थियेटर तक मरीजों को पहुंचाना तीमारदारों के लिए चुनौती बन गया है जबकि तीसरी मंजिल में गायनी ओपीडी और लेबर रूम स्थापित है। यहां भी गंभीर मरीजों को सीढि़यों का सहारा लेकर जब पहुंचना पड़ रहा है तो मरीज बेसुध हो रहे हैं।
बुधवार को अस्पताल की बंद पड़ी लिफ्ट सेवा पर तीमारदार विनोद कुमार, मनोज, सुकन्या आदि ने बताया कि सीढि़यों से गंभीर मरीजों को बहुमंजिला इमारत में उचपार के लिए पहुंचाने से उनकी सांस फूल रही हैं। इधर, अस्पताल के एसएमओ डॉ. विकास नाथ ने कहा कि अस्पताल की लिफ्ट के मरम्मत कार्य के लिए बजट के अभाव के चलते ऐसी समस्याएं बार-बार पेश आ रही हैं।
जोगिंद्रनगर अस्पताल की बंद पड़ी लिफ्ट सेवा का मामला ध्यान में लाया गया है। अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-डॉ. दीपाली शर्मा, सीएमओ मंडी