{"_id":"6914ccbb4558742d70088c05","slug":"masoli-panchayat-won-the-title-of-state-level-panchayat-cricket-competition-mandi-news-c-90-1-mnd1001-175952-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: मसोली पंचायत ने जीता राज्य स्तरीय पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: मसोली पंचायत ने जीता राज्य स्तरीय पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 13 Nov 2025 06:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। चौंतड़ा के खेल मैदान में खेली गई राज्य स्तरीय पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता मसोली पंचायत की टीम ने जीत ली है। फाइनल मैच में शिव मंदिर सरोहली की टीम को 22 रन से पराजित किया। कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर विजेता, उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
फाइनल मैच में मसोली पंचायत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। बल्लेबाज सौरव ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। अश्वनी कुमार ने 39 रन तथा अक्षय कटोच ने 25 रनों का योगदान दिया। 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी शिव मंदिर सरोहली की पूरी टीम 96 रन ही बना पाई। बल्लेबाज हनी ने हालांकि 49 रन की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज मसोली पंचायत टीम के गेंदबाजों के आगे खुल कर नहीं खेल पाया। राहुल सकलानी ने 15 रन का योगदान दिया।
इस तरह मसोली पंचायत की टीम ने 22 रन के अंतर से फाइनल में जीत हासिल कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश की 64 पंचायतों की टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को 71 हजार, उप विजेता टीम को 41 हजार नकद इनाम के साथ ट्राफी भेंट की गई। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपये की राशि ओर मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजक पवन कुमार, यंकी राठौर, छोटू यादव, सुरजीत ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
फाइनल मैच में मसोली पंचायत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। बल्लेबाज सौरव ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। अश्वनी कुमार ने 39 रन तथा अक्षय कटोच ने 25 रनों का योगदान दिया। 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी शिव मंदिर सरोहली की पूरी टीम 96 रन ही बना पाई। बल्लेबाज हनी ने हालांकि 49 रन की पारी खेली। अन्य कोई बल्लेबाज मसोली पंचायत टीम के गेंदबाजों के आगे खुल कर नहीं खेल पाया। राहुल सकलानी ने 15 रन का योगदान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तरह मसोली पंचायत की टीम ने 22 रन के अंतर से फाइनल में जीत हासिल कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रदेश की 64 पंचायतों की टीमों ने भाग लिया। विजेता टीम को 71 हजार, उप विजेता टीम को 41 हजार नकद इनाम के साथ ट्राफी भेंट की गई। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 5100 रुपये की राशि ओर मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजक पवन कुमार, यंकी राठौर, छोटू यादव, सुरजीत ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।