{"_id":"6914c117466b4464c20f3a22","slug":"objection-raised-on-registering-case-on-the-basis-of-rfsl-investigation-report-mandi-news-c-90-1-mnd1021-175935-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: आरएफएसएल जांच रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज करने पर जताई आपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: आरएफएसएल जांच रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज करने पर जताई आपत्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 13 Nov 2025 06:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरनगर (मंडी)। सुंदरनगर निवासी कुलदीप गुप्ता ने बेटे ईशान गुप्ता के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज केस बारे आपत्ति जताई है। कुलदीप ने बेटे को किसी षड्यंत्र के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने एसपी मंडी साक्षी वर्मा को मेल के माध्यम से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है।
एसपी मंडी को भेजे मेल में कुलदीप गुप्ता ने बताया कि जब उनका बेटा किसी भी प्रकार का नशा नहीं करता है तो उसके खून के नमूने में नशे की पुष्टि कैसे हुई। उन्होंने कहा कि जिस दिन पुलिस उसके बेटे को पकड़ कर अपने साथ पुलिस थाना सुंदरनगर ले गई थी, उस दिन उनका बेटा ऑफिस से रेस्ट हाउस चौक पर पहुंचा था और वहीं पुलिस ने उनके बेटे की मौके पर तलाशी ली और उसके पास कुछ बरामद नहीं हुआ था। बाद में उनके बेटे को पहले से पकड़े गए अन्य युवक के साथ पुलिस ले गई, जिसके पास से नशा बरामद हुआ था। पकड़े गए युवक ने पुलिस को नशा खरीदने वाले व्यक्ति की जानकारी भी दी गई थी।
उन्होंने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर में उनके बेटे के खून के नमूने लिए गए। बीते दिनों उसके खून में नशे के पुष्टि होने का हवाला देकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। खून के नमूने दो लोगों के लिए गए थे और रिपोर्ट में पॉजिटिव उनके बेटे को दर्शाया गया है। उन्होंने एसपी मंडी से मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए उनके बेटे के पुनः खून की जांच करते हुए सच पता लगाने की मांग की है।
Trending Videos
एसपी मंडी को भेजे मेल में कुलदीप गुप्ता ने बताया कि जब उनका बेटा किसी भी प्रकार का नशा नहीं करता है तो उसके खून के नमूने में नशे की पुष्टि कैसे हुई। उन्होंने कहा कि जिस दिन पुलिस उसके बेटे को पकड़ कर अपने साथ पुलिस थाना सुंदरनगर ले गई थी, उस दिन उनका बेटा ऑफिस से रेस्ट हाउस चौक पर पहुंचा था और वहीं पुलिस ने उनके बेटे की मौके पर तलाशी ली और उसके पास कुछ बरामद नहीं हुआ था। बाद में उनके बेटे को पहले से पकड़े गए अन्य युवक के साथ पुलिस ले गई, जिसके पास से नशा बरामद हुआ था। पकड़े गए युवक ने पुलिस को नशा खरीदने वाले व्यक्ति की जानकारी भी दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर में उनके बेटे के खून के नमूने लिए गए। बीते दिनों उसके खून में नशे के पुष्टि होने का हवाला देकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। खून के नमूने दो लोगों के लिए गए थे और रिपोर्ट में पॉजिटिव उनके बेटे को दर्शाया गया है। उन्होंने एसपी मंडी से मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए उनके बेटे के पुनः खून की जांच करते हुए सच पता लगाने की मांग की है।