{"_id":"6914c69aaa15351994017f14","slug":"minimum-pension-for-the-disabled-should-be-increased-to-rs-5000-mandi-news-c-90-1-mnd1001-175971-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: दिव्यांगों की न्यूनतम पेंशन 5000 रुपये की जाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: दिव्यांगों की न्यूनतम पेंशन 5000 रुपये की जाए
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 13 Nov 2025 06:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकाघाट (मंडी)। हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति की मासिक बैठक बुधवार को समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति की अध्यक्षता में रोपा कॉलोनी सरकाघाट में हुई। प्रदेश महासचिव रमेश चंद भारद्वाज ने कहा कि अतिरिक्त कार्ड बनने से दिव्यांगों, बेरोजगारों, छात्रों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।
वहीं परिचालकों तथा टिकट परीक्षक इत्यादि का कार्य बढ़ जाएगा। उन्हें एक के बजाए दो-दो कार्ड देखना पड़ेंगे। मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह दिव्यांगों के हितों के लिए पहले से बने कानूनों को न छेड़ कर उन्हें लागू करवाने के आदेश अधिकारियों को दिए जाएं। दिव्यांगों ने रोष व्यक्त किया कि इस महंगाई के दौर में मौजूदा पेंशन के साथ गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। दिव्यांगों की न्यूनतम पेंशन 5000 रुपये की जाए। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन लाल, संगठन मंत्री राज कुमार राणा, उपाध्यक्ष (सैनिक विंग) कर्म सिंह परमार, खंड अध्यक्ष मेहर सिंह, भागीरथ, सीता राम व टेक चंद मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
वहीं परिचालकों तथा टिकट परीक्षक इत्यादि का कार्य बढ़ जाएगा। उन्हें एक के बजाए दो-दो कार्ड देखना पड़ेंगे। मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह दिव्यांगों के हितों के लिए पहले से बने कानूनों को न छेड़ कर उन्हें लागू करवाने के आदेश अधिकारियों को दिए जाएं। दिव्यांगों ने रोष व्यक्त किया कि इस महंगाई के दौर में मौजूदा पेंशन के साथ गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। दिव्यांगों की न्यूनतम पेंशन 5000 रुपये की जाए। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन लाल, संगठन मंत्री राज कुमार राणा, उपाध्यक्ष (सैनिक विंग) कर्म सिंह परमार, खंड अध्यक्ष मेहर सिंह, भागीरथ, सीता राम व टेक चंद मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन