{"_id":"694539b3cd6527e1be04fa41","slug":"most-of-the-connecting-roads-of-tihra-area-are-in-bad-condition-mandi-news-c-90-1-ssml1025-179857-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: टिहरा क्षेत्र के अधिकांश संपर्क मार्ग खस्ताहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: टिहरा क्षेत्र के अधिकांश संपर्क मार्ग खस्ताहाल
विज्ञापन
विज्ञापन
जगह-जगह टारिंग उखड़ी, गड्ढे बने, सफर बना जोखिमभरा
.........................
संवाद न्यूज एजेंसी
टिहरा (मंडी)। लोक निर्माण विभाग उपमंडल टिहरा के तहत अधिकतर संपर्क मार्गों पर सफर करना लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है। विशेष कर विद्यार्थियाें, नौकरी पेशा, मरीजों और बुजुर्गों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
टिहरा से नल्याणा, टिहरा से सज्याओपीपलू, टिहरा से रोसो, कांगो गहरा से धनराशि वाया थाना, चोलथरा से रसायनगलू वाया कोठी, चोलथरा से सधोट, टिहरा से सकोह सकोटा तथा टिहरा से कमलाह किला सहित एमडीआर रोड अवाहदेवी से गद्दीधार संधोल तक सड़कों की हालत बेहद खराब है। सड़कों पर जगह-जगह टारिंग उखड़ चुकी है और गड्ढे पड़े हैं। इससे यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी अंशुल, प्रवीण, दिवेश, विनय, कार्तिक, विशाल आदर्श, प्रेम सिंह, अमर सिंह, ब्यास देव, हंसराज, सुलोचना, समीक्षा, कांता, सीखा, कमलेश आदि ने बताया कि क्षेत्र की संपर्क सड़कों पर वाहनों में बैठ कर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। पैदल चलने वालों को भी समस्या आ रही है। वाहन चालक भी इन सड़कों पर गुजरने से कतराने लगे हैं।
लोक निर्माण विभाग उपमंडल टिहरा के सहायक अभियंता महेश गौतम ने बताया कि जहां-जहां भी समस्या आ रही है, उस पर संज्ञान लिया जा रहा है ताकि सड़कों को ठीक करवा कर लोगों को सुविधा दी जा सके। संवाद
Trending Videos
.........................
संवाद न्यूज एजेंसी
टिहरा (मंडी)। लोक निर्माण विभाग उपमंडल टिहरा के तहत अधिकतर संपर्क मार्गों पर सफर करना लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है। विशेष कर विद्यार्थियाें, नौकरी पेशा, मरीजों और बुजुर्गों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वाहन चालकों के साथ राहगीरों को भी दिक्कतें पेश आ रही हैं।
टिहरा से नल्याणा, टिहरा से सज्याओपीपलू, टिहरा से रोसो, कांगो गहरा से धनराशि वाया थाना, चोलथरा से रसायनगलू वाया कोठी, चोलथरा से सधोट, टिहरा से सकोह सकोटा तथा टिहरा से कमलाह किला सहित एमडीआर रोड अवाहदेवी से गद्दीधार संधोल तक सड़कों की हालत बेहद खराब है। सड़कों पर जगह-जगह टारिंग उखड़ चुकी है और गड्ढे पड़े हैं। इससे यात्रियों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय निवासी अंशुल, प्रवीण, दिवेश, विनय, कार्तिक, विशाल आदर्श, प्रेम सिंह, अमर सिंह, ब्यास देव, हंसराज, सुलोचना, समीक्षा, कांता, सीखा, कमलेश आदि ने बताया कि क्षेत्र की संपर्क सड़कों पर वाहनों में बैठ कर सफर करना जोखिम भरा हो गया है। पैदल चलने वालों को भी समस्या आ रही है। वाहन चालक भी इन सड़कों पर गुजरने से कतराने लगे हैं।
लोक निर्माण विभाग उपमंडल टिहरा के सहायक अभियंता महेश गौतम ने बताया कि जहां-जहां भी समस्या आ रही है, उस पर संज्ञान लिया जा रहा है ताकि सड़कों को ठीक करवा कर लोगों को सुविधा दी जा सके। संवाद