{"_id":"69307edf224ce522ee082788","slug":"no-sleeping-arrangements-bus-on-sundernagar-command-segal-route-closed-mandi-news-c-90-1-ssml1045-178187-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: सोने का प्रबंध नहीं, सुंदरनगर-कमांद-सेगल रूट की बस बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: सोने का प्रबंध नहीं, सुंदरनगर-कमांद-सेगल रूट की बस बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुंदरनगर (मंडी)। वर्तमान सरकार के परिवर्तन के दावों के बावजूद एचआरटीसी सुंदरनगर डिपो प्रबंधन की मनमानी के कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को सुंदरनगर-सेगल-कमांद रूट पर दोबारा बस नहीं भेजी गई। क्षेत्र की दुमट बैहली और सेगल पंचायत के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को चौकी से पैदल ही यात्रा करने को मजबूर होना पड़ा। बीते मंगलवार को भी इस रूट पर बस नहीं भेजी गई थी।
ग्रामीणों में पूर्व पंच दिले राम ने बताया कि बीते मंगलवार को कई यात्री बस का अड्डे पर इंतजार करते रहे। पूछताछ केंद्र में बताया गया कि निगम के चालक- परिचालक को कमांद में रात को सोने के लिए कोई स्थान नहीं मिलने के कारण बस नहीं ले जाएंगे। उन्होंने यह अड्डा प्रबंधन को लिखित में दे दिया है। वहीं, स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा कि उनके मकान में पहले से ही चालक-परिचालक को बिना किराये के रहने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं।
डिपो में तैनात आरएम अजेंद्र चौधरी ने मामले में जबाव देने की बजाय अधीनस्थ अड्डा प्रभारी नरेश कुमार को तलब किया। नरेश कुमार ने सफाई दी कि मंगलवार को वह अवकाश पर थे। बुधवार को कोई बस उपलब्ध नहीं हो पाई है। इस कारण सेगल-कमांद रूट पर बस नहीं भेजी गई है।
Trending Videos
ग्रामीणों में पूर्व पंच दिले राम ने बताया कि बीते मंगलवार को कई यात्री बस का अड्डे पर इंतजार करते रहे। पूछताछ केंद्र में बताया गया कि निगम के चालक- परिचालक को कमांद में रात को सोने के लिए कोई स्थान नहीं मिलने के कारण बस नहीं ले जाएंगे। उन्होंने यह अड्डा प्रबंधन को लिखित में दे दिया है। वहीं, स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने कहा कि उनके मकान में पहले से ही चालक-परिचालक को बिना किराये के रहने के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डिपो में तैनात आरएम अजेंद्र चौधरी ने मामले में जबाव देने की बजाय अधीनस्थ अड्डा प्रभारी नरेश कुमार को तलब किया। नरेश कुमार ने सफाई दी कि मंगलवार को वह अवकाश पर थे। बुधवार को कोई बस उपलब्ध नहीं हो पाई है। इस कारण सेगल-कमांद रूट पर बस नहीं भेजी गई है।