{"_id":"69654257836adceb63054bf7","slug":"seeing-her-cousin-bhumika-developed-a-passion-for-playing-cricket-mandi-news-c-90-1-ssml1024-182336-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: चचेरी बहन को देख भूमिका को छाया क्रिकेट खेलने का जुनून","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: चचेरी बहन को देख भूमिका को छाया क्रिकेट खेलने का जुनून
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। सुंदरनगर के बनेड़ गांव की भूमिका ने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए छोटी उम्र में बड़ा फैसला लिया। चचेरी बहन को खेलते देखकर महज 11 वर्ष की आयु में क्रिकेट खेलने का शौक जागा। कुछ माह पहले क्रिकेट खेलते हुए हाथ के टूटने के बाद भी उसका क्रिकेट के प्रति जुनून कम नहीं हुआ। अपने सपने को साकार करने के लिए मैदान में डटी रहीं।
भूमिका बताती हैं कि उसके पिता ऑटो चालक हैं और वह उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। माता खीमा देवी गृहिणी हैं और परिवार ने शुरू से ही उसके फैसले का समर्थन किया है।
16 वर्षीय भूमिका वर्तमान में गर्ल्स स्कूल सुंदरनगर में दस जमा एक में आर्ट्स की छात्रा है। वह दो वर्षों से मंडी की महिला टीम के लिए खेल रही हैं और बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सुंदरनगर स्थित अकादमी में 5 वर्षों से लगातार प्रशिक्षण ले रही हैं। भूमिका 2024 में ऊना में हुए अंडर-15 राज्य स्तरीय कैंप में भाग ले चुकी है।
वह बताती हैं कि चचेरी बहन जो मंडी टीम के लिए खेलती हैं उसे देखकर क्रिकेट खेलने का शौक पैदा हुआ। ने उसे कभी भी किसी संसाधन की कमी नहीं होने दी। उसका लक्ष्य क्रिकेट में बड़ा नाम कमाकर भारतीय टीम के लिए खेलना है। उसने बताया कि विराट कोहली उसके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। संवाद
Trending Videos
भूमिका बताती हैं कि उसके पिता ऑटो चालक हैं और वह उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। माता खीमा देवी गृहिणी हैं और परिवार ने शुरू से ही उसके फैसले का समर्थन किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
16 वर्षीय भूमिका वर्तमान में गर्ल्स स्कूल सुंदरनगर में दस जमा एक में आर्ट्स की छात्रा है। वह दो वर्षों से मंडी की महिला टीम के लिए खेल रही हैं और बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सुंदरनगर स्थित अकादमी में 5 वर्षों से लगातार प्रशिक्षण ले रही हैं। भूमिका 2024 में ऊना में हुए अंडर-15 राज्य स्तरीय कैंप में भाग ले चुकी है।
वह बताती हैं कि चचेरी बहन जो मंडी टीम के लिए खेलती हैं उसे देखकर क्रिकेट खेलने का शौक पैदा हुआ। ने उसे कभी भी किसी संसाधन की कमी नहीं होने दी। उसका लक्ष्य क्रिकेट में बड़ा नाम कमाकर भारतीय टीम के लिए खेलना है। उसने बताया कि विराट कोहली उसके पसंदीदा खिलाड़ी हैं। संवाद