{"_id":"695512da918fb3b5b60da3d3","slug":"the-absence-of-a-flyover-at-dadour-chowk-is-causing-traffic-jams-and-risk-of-accidents-mandi-news-c-90-1-ssml1045-181134-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: डडौर चौक पर फ्लाईओवर न होने से लग रहा जाम, दुर्घटनाओं का खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: डडौर चौक पर फ्लाईओवर न होने से लग रहा जाम, दुर्घटनाओं का खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Thu, 01 Jan 2026 05:39 PM IST
विज्ञापन
डडौर चौक में लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
शाम 3 से 6 बजे तक बिगड़ रहे हालात, कई किलोमीटर तक लग रहा जाम
नेरचौक रत्ती-गलमा और बग्गी-नलसर से आने वाले वाहनों का बढ़ रहा दबाव
संवाद न्यूज एजेंसी
नेरचौक (मंडी)। डडौर चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण न होने से क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या गहरा गई है। यह चौक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण पहले से ही अत्यधिक व्यस्त रहता है, लेकिन फ्लाईओवर के अभाव में यहां रोजाना लंबा जाम लगना आम हो गया है। विशेष रूप से शाम 3 से लेकर 6 बजे तक स्थिति सबसे ज्यादा खराब रहती है। इस समयावधि में वाहनों की कतारें किलोमीटर तक पहुंच रही है।
नेरचौक रत्ती-गलमा की ओर से आने वाले वाहनों की संख्या शाम के समय काफी बढ़ जाती है, वहीं बग्गी-नलसर मार्ग से भी भारी मात्रा में गाड़ियां डडौर चौक की ओर पहुंचती हैं। इसके अलावा फोरलेन मार्ग पूरे दिन व्यस्त रहता है, जिससे ट्रैफिक का दबाव और बढ़ जाता है। इन सभी कारणों से यहां रोजाना लंबा जाम लग रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राहगीरों और स्थानीय निवासियों के लिए सड़क पार करना जानलेवा साबित हो रहा है, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है। जाम से स्थानीय व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लंबे समय से स्थानीय लोग और व्यापारी डडौर चौक पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
बता दें कि डडौर में फ्लाई ओवर निर्माण प्रस्तावित है। इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है, लेकिन धरातल पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस संबंध में बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि एनएचएआई से बातचीत हो चुकी है और जल्द यहां फ्लाईओवर से संबंधित कार्य शुरू करने का आग्रह किया गया है।
बॉक्स
यहां कोई बहुत बड़ा हादसा होगा, उसके बाद ही सरकार जागेगी। रोजाना छोटे-मोटे हादसे होते ही रहते हैं। यहां फ्लाई ओवर जल्द बनाया जाए।
-संजय कपूर, स्थानीय
चारों तरफ से यातायात का दबाव होने से जाम लग रहा है। फ्लाई ओवर निर्माण जरूरी है। यहां पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि यातायात सुचारू चलता रहे। -मनीष सैनी, स्थानीय
Trending Videos
नेरचौक रत्ती-गलमा और बग्गी-नलसर से आने वाले वाहनों का बढ़ रहा दबाव
संवाद न्यूज एजेंसी
नेरचौक (मंडी)। डडौर चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण न होने से क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या गहरा गई है। यह चौक राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण पहले से ही अत्यधिक व्यस्त रहता है, लेकिन फ्लाईओवर के अभाव में यहां रोजाना लंबा जाम लगना आम हो गया है। विशेष रूप से शाम 3 से लेकर 6 बजे तक स्थिति सबसे ज्यादा खराब रहती है। इस समयावधि में वाहनों की कतारें किलोमीटर तक पहुंच रही है।
नेरचौक रत्ती-गलमा की ओर से आने वाले वाहनों की संख्या शाम के समय काफी बढ़ जाती है, वहीं बग्गी-नलसर मार्ग से भी भारी मात्रा में गाड़ियां डडौर चौक की ओर पहुंचती हैं। इसके अलावा फोरलेन मार्ग पूरे दिन व्यस्त रहता है, जिससे ट्रैफिक का दबाव और बढ़ जाता है। इन सभी कारणों से यहां रोजाना लंबा जाम लग रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीरों और स्थानीय निवासियों के लिए सड़क पार करना जानलेवा साबित हो रहा है, जिससे सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है। जाम से स्थानीय व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। लंबे समय से स्थानीय लोग और व्यापारी डडौर चौक पर फ्लाईओवर निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।
बता दें कि डडौर में फ्लाई ओवर निर्माण प्रस्तावित है। इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है, लेकिन धरातल पर कार्य शुरू नहीं हो पाया है। इस संबंध में बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि एनएचएआई से बातचीत हो चुकी है और जल्द यहां फ्लाईओवर से संबंधित कार्य शुरू करने का आग्रह किया गया है।
बॉक्स
यहां कोई बहुत बड़ा हादसा होगा, उसके बाद ही सरकार जागेगी। रोजाना छोटे-मोटे हादसे होते ही रहते हैं। यहां फ्लाई ओवर जल्द बनाया जाए।
-संजय कपूर, स्थानीय
चारों तरफ से यातायात का दबाव होने से जाम लग रहा है। फ्लाई ओवर निर्माण जरूरी है। यहां पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि यातायात सुचारू चलता रहे। -मनीष सैनी, स्थानीय

डडौर चौक में लगा जाम। संवाद