{"_id":"6946e4cd8c32a2ea2e04258b","slug":"theft-accused-addicted-to-drugs-had-to-be-taken-to-hospital-on-summons-mandi-news-c-90-1-ssml1045-180039-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: चिट्टे के आदी हैं चोरी के आरोपी, तलब पर ले जाने पड़े अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: चिट्टे के आदी हैं चोरी के आरोपी, तलब पर ले जाने पड़े अस्पताल
विज्ञापन
विज्ञापन
नेरचौक (मंडी)। नेरचौक बाजार में बीते दिनों हुई चोरी के मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी चिट्टे के आदी हैं। बीते शुक्रवार दोनों आरोपियों को मंडी स्थित अदालत में पेश करने के लिए ले जाती बार पुलिस की मुश्किलें बढ़ गईं। दोनों को अचानक चिट्टे की तलब लगी तो उनका शरीर अकड़ गया। इसे देखकर पुलिस जवानों के हाथ पैर फूल गए और आनन फानन में दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी ले जाया गया।
हालत बिगड़ती देख यहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया। यहां मनोरोग चिकित्सक ने दाेनों को दवाइयां दीं और फिर दोनों की हालत स्थिर हुई। इसके बाद फिर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। शनिवार को भी इसी तरह की चिट्टे की तलब आरोपियों को लगी तो फिर उन्हें रत्ती अस्पताल ले जाना पड़ा।
शनिवार को एक आरोपी को रत्ती अस्पताल में ही ड्रिप तक लगानी पड़ी है जबकि दूसरे आरोपी को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बिना चिट्टा दोनों आरोपियों की हालात बिगड़ रही है। ऐसे में पुलिस को दोनों आरोपी राहुल और सुखदेव से पूछताछ करना टेडी खीर बन गया है। मनोरोग चिकित्सक की ओर से उपचार देने के बाद आरोपी स्थिर बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों आरोपियों की हालत देखकर खुद सकते में है। आरोपियों से फिलहाल इस मामले में कोई खास पूछताछ नहीं हो पाई है।
बता दें कि बीते 13 दिसंबर को पुलिस थाना बल्ह के तहत नेरचौक में एक घर में चोरी की घटना पेश आई थी। पहले शातिरों ने रेकी की और घर खाली होने की पुष्टि की। इसके बाद सक्रिय हुए आरोपी शातिरों सगे भाई राहुल और सुखदेव निवासी कुम्मी ने करीब दस लाख रुपये कीमत के सोने के गहने और डेढ़ लाख रुपये नकदी चुरा ली थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तथ्यों के आधार पर शातिरों को गिरफ्तार किया, लेकिन अब पुलिस रिमांड पर पूछताछ करना मुश्किल हो रहा है।
000
Trending Videos
हालत बिगड़ती देख यहां से दोनों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया। यहां मनोरोग चिकित्सक ने दाेनों को दवाइयां दीं और फिर दोनों की हालत स्थिर हुई। इसके बाद फिर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। शनिवार को भी इसी तरह की चिट्टे की तलब आरोपियों को लगी तो फिर उन्हें रत्ती अस्पताल ले जाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को एक आरोपी को रत्ती अस्पताल में ही ड्रिप तक लगानी पड़ी है जबकि दूसरे आरोपी को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बिना चिट्टा दोनों आरोपियों की हालात बिगड़ रही है। ऐसे में पुलिस को दोनों आरोपी राहुल और सुखदेव से पूछताछ करना टेडी खीर बन गया है। मनोरोग चिकित्सक की ओर से उपचार देने के बाद आरोपी स्थिर बताए जा रहे हैं। पुलिस दोनों आरोपियों की हालत देखकर खुद सकते में है। आरोपियों से फिलहाल इस मामले में कोई खास पूछताछ नहीं हो पाई है।
बता दें कि बीते 13 दिसंबर को पुलिस थाना बल्ह के तहत नेरचौक में एक घर में चोरी की घटना पेश आई थी। पहले शातिरों ने रेकी की और घर खाली होने की पुष्टि की। इसके बाद सक्रिय हुए आरोपी शातिरों सगे भाई राहुल और सुखदेव निवासी कुम्मी ने करीब दस लाख रुपये कीमत के सोने के गहने और डेढ़ लाख रुपये नकदी चुरा ली थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य तथ्यों के आधार पर शातिरों को गिरफ्तार किया, लेकिन अब पुलिस रिमांड पर पूछताछ करना मुश्किल हो रहा है।
000