{"_id":"694691d86bfd3eaf0e04c68a","slug":"two-drops-of-life-will-be-administered-today-at-1100-booths-mandi-news-c-90-1-ssml1025-180009-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: आज 1100 बूथों में पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: आज 1100 बूथों में पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलेभर में 0 से 5 साल तक के 64500 बच्चों को खुराक पिलाने का रखा है लक्ष्य
अभियान के संचालन के लिए 4450 से अधिक बूथ टीम सदस्य किए हैं तैनात
...........
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। 21 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए मंडी जिले में तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंडी जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 64500 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए जिलेभर में 1100 से अधिक पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं।
अभियान के संचालन के लिए 4450 से अधिक बूथ टीम सदस्य तथा 228 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। यदि किसी बच्चे को पहले भी पोलियो की बूंदें पिलाई जा चुकी हों या हाल ही में कोई अन्य नियमित टीकाकरण किया गया हो, तब भी 21 दिसंबर को पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है। जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि शहर में 14 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इसमें क्षेत्रीय अस्पताल, सीएसडी कैंटीन, सुहड़ा मोहल्ला, प्राथमिक स्कूल जेल रोड, थनेहड़ा, बाल स्कूल, आर्य समाज मंदिर, कन्या स्कूल, कैहनवाल रोड, केंद्रीय विद्यालय, पड्डल स्कूल, बंगला मंदिर, नामधारी गुरुद्वारा तथा बस अड्डा ट्रांजिट पॉइंट पर बूथ स्थापित किए जाएंगे। प्रवासी आबादी, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों तथा यात्रा के दौरान बच्चों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन सहित सभी खंड मुख्यालयों के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है ताकि कोई भी बच्चों बिना खुराक लिए न रहे।
...
दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता पिलाएंगी खुराक
जोगिंद्रनगर (मंडी)। पोलियो उन्मूलन अभियान में स्वास्थ्य खंड लडभड़ोल और पधर में करीब 150 टीमें फील्ड में तैनात की हैं। यहां पर पांच सौ से अधिक स्वास्थ्य कर्मी सेवाएं देंगे। द्रंग हलके की चौहारघाटी के सुधार, बरोट, टिक्कन में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता 0 से 5 साल की आयु के बच्चों को दो बूंद पोलियो की पिलाएंगी। सीएमओ मंडी डॉ. दीपाली शर्मा ने बताया कि हर क्षेत्र को इस अभियान के तहत कवर किया जाएगा। संवाद
Trending Videos
अभियान के संचालन के लिए 4450 से अधिक बूथ टीम सदस्य किए हैं तैनात
...........
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। 21 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए मंडी जिले में तैयारियां पूरी हो गई हैं। मंडी जिले में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 64500 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए जिलेभर में 1100 से अधिक पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं।
अभियान के संचालन के लिए 4450 से अधिक बूथ टीम सदस्य तथा 228 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। यदि किसी बच्चे को पहले भी पोलियो की बूंदें पिलाई जा चुकी हों या हाल ही में कोई अन्य नियमित टीकाकरण किया गया हो, तब भी 21 दिसंबर को पोलियो की खुराक पिलाना आवश्यक है। जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि शहर में 14 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इसमें क्षेत्रीय अस्पताल, सीएसडी कैंटीन, सुहड़ा मोहल्ला, प्राथमिक स्कूल जेल रोड, थनेहड़ा, बाल स्कूल, आर्य समाज मंदिर, कन्या स्कूल, कैहनवाल रोड, केंद्रीय विद्यालय, पड्डल स्कूल, बंगला मंदिर, नामधारी गुरुद्वारा तथा बस अड्डा ट्रांजिट पॉइंट पर बूथ स्थापित किए जाएंगे। प्रवासी आबादी, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों तथा यात्रा के दौरान बच्चों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन सहित सभी खंड मुख्यालयों के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है ताकि कोई भी बच्चों बिना खुराक लिए न रहे।
...
दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता पिलाएंगी खुराक
जोगिंद्रनगर (मंडी)। पोलियो उन्मूलन अभियान में स्वास्थ्य खंड लडभड़ोल और पधर में करीब 150 टीमें फील्ड में तैनात की हैं। यहां पर पांच सौ से अधिक स्वास्थ्य कर्मी सेवाएं देंगे। द्रंग हलके की चौहारघाटी के सुधार, बरोट, टिक्कन में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता 0 से 5 साल की आयु के बच्चों को दो बूंद पोलियो की पिलाएंगी। सीएमओ मंडी डॉ. दीपाली शर्मा ने बताया कि हर क्षेत्र को इस अभियान के तहत कवर किया जाएगा। संवाद