सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Rain is expected in many districts of Himachal today buildings damaged at many places in the state

Himachal Weather : हिमाचल में आज भी कई जिलों में बादल बरसने के आसार, प्रदेश में कई जगह भवन क्षतिग्रस्त

अमर उजाला ब्यूरो, बिलासपुर/शिमला/धर्मशाला। Published by: अंकेश डोगरा Updated Fri, 19 Sep 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Himachal Weather : हिमाचल प्रदेश में तबाही की बारिश हो रही है। जगह-जगह बारिश और भूस्खलन से नुकसान हो रहा है। वहीं, शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Rain is expected in many districts of Himachal today buildings damaged at many places in the state
बिलासपुर में फोरलेन पर समलेटू में हुआ भूस्खलन। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के अलर्ट के बीच वीरवार सुबह बिलासपुर में दो जगह बादल फटे। स्वारघाट की कुटेहला पंचायत और कोल डैम क्षेत्र में बादल फटने से पानी के साथ भारी मात्रा में आया मलबा लोगों के खेतों में घुस गया, जिससे फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मंडी में भी बारिश से खासा नुकसान हुआ है। सैण मोहल्ला में मकानों, दुकानों, गैराज व खेतों में मलबा घुस गया।

loader


पार्किंग में खड़ीं कारें मलबे की जद में आ गईं, जबकि एक मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। कांगड़ा के मुल्थान में बाढ़ की चपेट में आने से 35 भेड़- बकरियों की मौत हो गई। चंबा में भरमौर-पठानकोट हाईवे दुनेरा, कटोरी बंगला, जांघी के समीप भूस्खलन से पांच घंटे बंद रहा। सोलन जिले के बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र में भारी बारिश से सड़कों और कई उद्योगों में पानी भर गया। बुधवार रात निगुलसरी में भूस्खलन होने से शिमला-किन्नौर एनएच करीब 14 घंटे बंद रहा। वीरवार शाम तक प्रदेश में 604 सड़कें, 228 बिजली ट्रांसफार्मर और 221 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

वीरवार को शिमला, धर्मशाला और नाहन में भी जमकर बारिश हुई। मंडी से कुल्लू के बीच एनएच वीरवार दोपहर करीब दो बजे बनाला में पहाड़ी से पत्थर आने के कारण डेढ़ घंटे बाधित हो गया। हमीरपुर जिले के लझियाणी गांव में मकान जमींदोज हो गया है। मंडी-हमीरपुर निर्माणाधीन एनएच दरकोटी के पास भूस्खलन से तीन घंटे बंद रहा। अंब में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। धर्मशाला व आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद बारिश हुई। दोपहर बाद धर्मशाला-मैक्लोडगंज में धुंध छाई रही और वाहन चालकों को दिन में ही लाइटें जलाकर चलना पड़ा। जिले में पिछले 24 घंटों में 36 मकान, 38 गोशालाएं और एक दुकान को नुकसान पहुंचा है। ऊना जिले में सुबह के समय मौसम साफ रहा। दोपहर बाद जिला मुख्यालय सहित बंगाणा में बारिश हुई। इससे आलू की बिजाई प्रभावित हो रही है। उधर, धर्मपुर में लापता दो लोगों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन क्षेत्र में जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed