{"_id":"697377ef1f9574176b0c6f61","slug":"36-roads-were-closed-the-day-before-the-snowfall-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1032-152831-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: बर्फबारी से पहले ही दिन लगी 36 सड़कों पर ब्रेक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: बर्फबारी से पहले ही दिन लगी 36 सड़कों पर ब्रेक
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर की 28 और ननखड़ी की 8 सड़कें बर्फबारी से अवरुद्ध
. बाधित सड़कों को युद्धस्तर पर बहाल करने में जुटा विभाग
. सड़क बहाली के लिए 9 मशीनें, 2 डोजर और दर्जनों मजदूर किए तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। बर्फबारी के पहले ही दिन रामपुर, ननखड़ी और कुमारसैन मुख्यालयों का अधिकांश पंचायतों से संपर्क कट गया है। ग्रामीण सड़कें बंद होने से यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई है। शुक्रवार को रामपुर और ननखड़ी की 36 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गईं। लोक निर्माण विभाग ने बाधित सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनें और मजदूरों की तैनाती कर दी है। रामपुर की 12/20 क्षेत्र को जाेड़ने वाली शानधार-श्राईकोटी सड़क, रामपुर-गौरा-मशनू, उच्ची-दोफदा, भद्राश-ब्रांदली, रामपुर-ननखड़ी, नालाबन-नागाधार, रामपुर-रोहड़ू सहित अन्य मुख्य और ग्रामीण सड़कें बाधित हो गई हैं। कुमारसैन के कांगल, कोटीघाट, जंजैली और करेवथी पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कें भी आवाजाही के लिए ठप पड़ी हैं। आहार-कचीनघाटी-ओडी संपर्क सड़क सहित कोटगढ़ के मंगसू सहित विभिन्न ग्रामीण सड़कों पर भी बर्फबारी ने वाहनों के पहिये रोक दिए हैं। लोक निर्माण विभाग भी तत्परता के साथ सड़कों को बहाल करने में जुट गया है। विभाग ने बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते अधिक बर्फबारी से प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों की सड़कों पर रेत बिछा दी थी, जिससे अब सड़कों से बर्फ को हटाने में मदद मिलेगी। विभाग ने रामपुर और ननखड़ी में 9 मशीनें, 2 डोजर और मजदूर तैनात कर दिए हैं। सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। यदि बर्फबारी थमी तो जल्द ही सड़कें बहाल हो पाएंगी। अधिकांश ग्रामीण सड़कें बंद होने से आवाजाही करना परेशानी भरा बना गया है।
कोट
लोक निर्माण विभाग रामपुर के अधिशासी अभियंता अंकुश जम्वाल ने बताया कि रामपुर की 28 और ननखड़ी क्षेत्र की 8 सडक़ें बर्फबारी से बंद हो गई हैं। सडक़ बहाली के लिए 9 मशीनें और दो डोजरों सहित दर्जनों मजदूर युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि बर्फबारी थमी तो 24 घंटे के भीतर सडक़ों को बहाल कर दिया जाएगा।
Trending Videos
. बाधित सड़कों को युद्धस्तर पर बहाल करने में जुटा विभाग
. सड़क बहाली के लिए 9 मशीनें, 2 डोजर और दर्जनों मजदूर किए तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। बर्फबारी के पहले ही दिन रामपुर, ननखड़ी और कुमारसैन मुख्यालयों का अधिकांश पंचायतों से संपर्क कट गया है। ग्रामीण सड़कें बंद होने से यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई है। शुक्रवार को रामपुर और ननखड़ी की 36 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गईं। लोक निर्माण विभाग ने बाधित सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनें और मजदूरों की तैनाती कर दी है। रामपुर की 12/20 क्षेत्र को जाेड़ने वाली शानधार-श्राईकोटी सड़क, रामपुर-गौरा-मशनू, उच्ची-दोफदा, भद्राश-ब्रांदली, रामपुर-ननखड़ी, नालाबन-नागाधार, रामपुर-रोहड़ू सहित अन्य मुख्य और ग्रामीण सड़कें बाधित हो गई हैं। कुमारसैन के कांगल, कोटीघाट, जंजैली और करेवथी पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कें भी आवाजाही के लिए ठप पड़ी हैं। आहार-कचीनघाटी-ओडी संपर्क सड़क सहित कोटगढ़ के मंगसू सहित विभिन्न ग्रामीण सड़कों पर भी बर्फबारी ने वाहनों के पहिये रोक दिए हैं। लोक निर्माण विभाग भी तत्परता के साथ सड़कों को बहाल करने में जुट गया है। विभाग ने बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते अधिक बर्फबारी से प्रभावित रहने वाले क्षेत्रों की सड़कों पर रेत बिछा दी थी, जिससे अब सड़कों से बर्फ को हटाने में मदद मिलेगी। विभाग ने रामपुर और ननखड़ी में 9 मशीनें, 2 डोजर और मजदूर तैनात कर दिए हैं। सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। यदि बर्फबारी थमी तो जल्द ही सड़कें बहाल हो पाएंगी। अधिकांश ग्रामीण सड़कें बंद होने से आवाजाही करना परेशानी भरा बना गया है।
कोट
लोक निर्माण विभाग रामपुर के अधिशासी अभियंता अंकुश जम्वाल ने बताया कि रामपुर की 28 और ननखड़ी क्षेत्र की 8 सडक़ें बर्फबारी से बंद हो गई हैं। सडक़ बहाली के लिए 9 मशीनें और दो डोजरों सहित दर्जनों मजदूर युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि बर्फबारी थमी तो 24 घंटे के भीतर सडक़ों को बहाल कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन