{"_id":"69637a7532b55c5af50bdfff","slug":"an-kalyan-samiti-1520-held-a-meeting-in-jagatkhana-and-formulated-a-strategy-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-152002-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: रामपुर परियोजना प्रभावितों को जल्द मिले विद्युत उत्पादन की एक प्रतिशत राशि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: रामपुर परियोजना प्रभावितों को जल्द मिले विद्युत उत्पादन की एक प्रतिशत राशि
विज्ञापन
जन कल्याण समिति 15/20 की बैठक में मौजूद पदाधिकारी और सदस्य। संवाद
विज्ञापन
समिति ने प्रस्ताव तैयार कर भेजा मुख्यमंत्री, उपायुक्त, लाडा सचिव और क्षेत्रीय प्रबंधक को
चार साल की राशि ब्याज सहित और सूखाग्रस्त, प्रदूषण का मुआवजा देने की उठाई मांग
चकलोट
और रनन
के लिए बस सेवा जल्द की जाए शुरू : समिति
जगातखाना
में जन कल्याण समिति 15/20
ने बैठक कर बनाई रणनीति
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। सतलुज नदी पर बनी रामपुर जल विद्युत परियोजना से प्रभावित पंचायतों के ग्रामीण आज भी सूखाग्रस्त, प्रदूषण के मुआवजे, विद्युत उत्पादन की एक प्रतिशत राशि से वंचित हैं। जन कल्याण समिति 15/20 ने जिला प्रशासन से दो साल की विद्युत उत्पादन की एक प्रतिशत राशि जल्द जारी करने की मांग उठाई है। साथ ही चार साल से लंबित राशि का भुगतान ब्याज समेत करने की मांग उठाई है। समिति ने मुख्यमंत्री, उपायुक्त कुल्लू समेत लाडा सचिव और परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से प्रभावितों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। जन कल्याण समिति 15/20 की बैठक रविवार को अध्यक्ष चंदे राम की अध्यक्षता में जगातखाना में हुई। बैठक में परियोजना प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने भाग लिया। पदाधिकारियों ने कहा कि रामपुर परियोजना के विद्युत उत्पादन से प्रभावितों को मिलने वाली एक प्रतिशत राशि कई प्रभावितों को नहीं मिली है। प्रभावित पंचायतों के ग्रामीणों को सूखाग्रस्त और प्रदूषण का पैसा दो साल पहले मिला था। अभी भी कई प्रभावितों को यह पैसा नहीं मिल पाया है। अध्यक्ष चंदे राम ने कहा कि भारी बारिश के कारण क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था और कई सड़कें बंद हो गई थीं। सड़कें बहाल तो हुईं, लेकिन बस सेवाएं न चलने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। रामपुर से चकलोट और तुनन के लिए चलने वाली बस सेवाएं बहाल नहीं हो पा रहीं। परिवहन मंत्री सहित निगम के अधिकारियों से कई बार बस सेवाएं बहाल करने की मांग उठाई गई, लेकिन समस्या अब भी जस की तस है। उन्होंने बस सेवाएं बहाल कर जगातखाना, पोशना, बाड़ी और तुनन के हजारों ग्रामीणों को राहत पहुंचाने की मांग की है। समिति ने चेताया है कि यदि उन्हें मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया जाता है, तो समिति ग्रामीणों को लामबंद कर सड़कों पर उतरेगी और विरोध-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। इस अवसर पर समिति के उप प्रधान तुलस राम, सचिव अमर सिंह, मान सिंह, किरत राम, मान दास, तेज राम, बहादुर सिंह, दया राम, विजय कुमार, पूने राम, किशन चंद सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
चार साल की राशि ब्याज सहित और सूखाग्रस्त, प्रदूषण का मुआवजा देने की उठाई मांग
चकलोट
और रनन
के लिए बस सेवा जल्द की जाए शुरू : समिति
जगातखाना
में जन कल्याण समिति 15/20
ने बैठक कर बनाई रणनीति
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। सतलुज नदी पर बनी रामपुर जल विद्युत परियोजना से प्रभावित पंचायतों के ग्रामीण आज भी सूखाग्रस्त, प्रदूषण के मुआवजे, विद्युत उत्पादन की एक प्रतिशत राशि से वंचित हैं। जन कल्याण समिति 15/20 ने जिला प्रशासन से दो साल की विद्युत उत्पादन की एक प्रतिशत राशि जल्द जारी करने की मांग उठाई है। साथ ही चार साल से लंबित राशि का भुगतान ब्याज समेत करने की मांग उठाई है। समिति ने मुख्यमंत्री, उपायुक्त कुल्लू समेत लाडा सचिव और परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से प्रभावितों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। जन कल्याण समिति 15/20 की बैठक रविवार को अध्यक्ष चंदे राम की अध्यक्षता में जगातखाना में हुई। बैठक में परियोजना प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधियों और सदस्यों ने भाग लिया। पदाधिकारियों ने कहा कि रामपुर परियोजना के विद्युत उत्पादन से प्रभावितों को मिलने वाली एक प्रतिशत राशि कई प्रभावितों को नहीं मिली है। प्रभावित पंचायतों के ग्रामीणों को सूखाग्रस्त और प्रदूषण का पैसा दो साल पहले मिला था। अभी भी कई प्रभावितों को यह पैसा नहीं मिल पाया है। अध्यक्ष चंदे राम ने कहा कि भारी बारिश के कारण क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था और कई सड़कें बंद हो गई थीं। सड़कें बहाल तो हुईं, लेकिन बस सेवाएं न चलने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। रामपुर से चकलोट और तुनन के लिए चलने वाली बस सेवाएं बहाल नहीं हो पा रहीं। परिवहन मंत्री सहित निगम के अधिकारियों से कई बार बस सेवाएं बहाल करने की मांग उठाई गई, लेकिन समस्या अब भी जस की तस है। उन्होंने बस सेवाएं बहाल कर जगातखाना, पोशना, बाड़ी और तुनन के हजारों ग्रामीणों को राहत पहुंचाने की मांग की है। समिति ने चेताया है कि यदि उन्हें मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया जाता है, तो समिति ग्रामीणों को लामबंद कर सड़कों पर उतरेगी और विरोध-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। इस अवसर पर समिति के उप प्रधान तुलस राम, सचिव अमर सिंह, मान सिंह, किरत राम, मान दास, तेज राम, बहादुर सिंह, दया राम, विजय कुमार, पूने राम, किशन चंद सहित अन्य मौजूद रहे।