{"_id":"695f874a8a7c1d9006036f0f","slug":"challenger-cup-cricket-tournament-in-taklech-from-january-12-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-151798-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: तकलेच में चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता 12 जनवरी से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: तकलेच में चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता 12 जनवरी से
विज्ञापन
विज्ञापन
. विजेता टीम को 1,33,000 नकद राशि और ट्रॉफी से किया जाएगा सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
डंसा (रामपुर बुशहर)। तकलेच में चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता 12 जनवरी से शुरू हो रही है। महासू क्रिकेट क्लब (एमसीसी) थेडा की ओर से 24वीं ग्राम स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच के मैदान में मैच करवाए जाएंगे। प्रतियोगिता में गांव की 64 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता को लेकर क्लब के अध्यक्ष सोनू मजटू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। प्रतिभागी टीम के लिए एंट्री फीस पांच हजार रुपये निर्धारित की है। यह प्रतियोगिता लाल गेंद से खेली जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1,33,000 नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता टीम को 61 हजार की राशि और ट्रॉफी भेंट की जाएगी। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पाने वाले खिलाड़ी को 6100 रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर, क्षेत्ररक्षक और इमर्जिंग प्लेयर को 1500 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष सोनू मजटू ने कहा कि नशा छोड़ो-खेल खेलो के मकसद से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें और नशामुक्त समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर उपाध्यक्ष रॉकू जिहान, सचिव लबू मजटू, कोषाध्यक्ष सुरेश जिहान और बॉबी मजटू, वरिष्ठ सलाहकार लाल सिंह मजटू, जगू मजटू, प्रदीप मजटू, शीटू भलूनी, बंटी मजटू और विशेषर मजटू मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
डंसा (रामपुर बुशहर)। तकलेच में चैलेंजर कप क्रिकेट प्रतियोगिता 12 जनवरी से शुरू हो रही है। महासू क्रिकेट क्लब (एमसीसी) थेडा की ओर से 24वीं ग्राम स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच के मैदान में मैच करवाए जाएंगे। प्रतियोगिता में गांव की 64 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता को लेकर क्लब के अध्यक्ष सोनू मजटू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। प्रतिभागी टीम के लिए एंट्री फीस पांच हजार रुपये निर्धारित की है। यह प्रतियोगिता लाल गेंद से खेली जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1,33,000 नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता टीम को 61 हजार की राशि और ट्रॉफी भेंट की जाएगी। प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब पाने वाले खिलाड़ी को 6100 रुपये और ट्रॉफी दी जाएगी। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर, क्षेत्ररक्षक और इमर्जिंग प्लेयर को 1500 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। क्लब के अध्यक्ष सोनू मजटू ने कहा कि नशा छोड़ो-खेल खेलो के मकसद से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें और नशामुक्त समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर उपाध्यक्ष रॉकू जिहान, सचिव लबू मजटू, कोषाध्यक्ष सुरेश जिहान और बॉबी मजटू, वरिष्ठ सलाहकार लाल सिंह मजटू, जगू मजटू, प्रदीप मजटू, शीटू भलूनी, बंटी मजटू और विशेषर मजटू मौजूद रहे।