{"_id":"6964c52ff6822c57300b3f9a","slug":"video-rampur-bushahr-lohri-and-makar-sankranti-festival-increased-in-rampur-market-2026-01-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr: लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व को लेकर रामपुर बाजार में बढ़ी रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr: लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व को लेकर रामपुर बाजार में बढ़ी रौनक
लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व को लेकर रामपुर बाजार में रौनक बढ़ गई है। चार जिलों का प्रमुख व्यापारिक केंद्र रामपुर त्योहार को लेकर सज चुका है। नई साल के पहले त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह ही रामपुर बाजार खरीदारी करने पहुंच रहे है। सोमवार को रामपुर बाजार में बढ़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। सुबह से लेकर शाम तक लोग बाजार में खरीदारी करते रहे। बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोग पारंपरिक अनाज, मिठाइयों और अन्य सामान की खरीदारी कर रहे है। लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व को लेकर लोगों ने मूंगफली, गचक, रेवड़ी, नारियल और अन्य सामान की खरीदारी करते नजर आए। बाजार में 160 रुपये किलो मूंगफली, 80 से 100 रुपये से रेवड़ी, 30 से 200 रुपये तक गचक बिक रही है। हर साल लोहड़ी रामपुर और आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई जाती है। क्षेत्र में लोहड़ी का पर्व ग्रामीणों के लिए काफी महत्व रखता है। वर्ष के पहले इस त्यौहार का लोग लंबे समय से इंतजार करते हैं। लोहड़ी से पहले घर की साफ सफाई की जाती है। 13 जनवरी को लोहड़ी पर्व मनाया जाता है। लोग अपने घरों में लोहड़ी का दहन करेंगे। पर्व में एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई और मूंगफली, रेवड़ी और मिठाइयों का आदान प्रदान किया जाता है। लोग अग्नि में अन्न को अर्पित कर लोहड़ी पर्व मनाते हैं। ऐसा करने से साल भर घर में सुख शांति बनी रहती है। लोग अपने घरों के बाहर लकड़ियों को जलाकर उसमें मूंगफली, चिवड़े और रेवड़ियां सहित अन्य सामानों को अर्पित कर परिवार की सुख शांति के लिए आराधना करते है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। मकर संक्रांति के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह जल्दी उठकर बावड़ी में स्नान किया जाता है। स्नान कर लोग घरों में पारंपरिक पकवान बनाते है। मंदिरों में माथा टेकते हैं। बच्चे बड़ों के पैर छूकर आर्शीवाद प्राप्त करते है। कारोबारी हिमेश कुमार, प्रेम कुमार गुप्ता, गायत्री, दलीप और शिवम ने बताया कि मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व को लेकर सोमवार को लोगों ने जमकर खरीदारी की। लंबे अरसे बाद बाजार में खूब रौनक रही। ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने दिन भर बाजार की चहल पहल बनाए रखी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।