{"_id":"69720961e9e327cfea0be6f8","slug":"despite-the-assurances-of-the-chief-minister-ganvi-did-not-get-the-status-of-sub-tehsil-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-152732-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी गानवी को नहीं मिला उप तहसील का दर्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी गानवी को नहीं मिला उप तहसील का दर्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्गम 15/20 क्षेत्र की सात पंचायतों के ग्रामीण झेल रहे परेशानी
बैठक में आपदाग्रस्त क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, उप तहसील, पुलिस चौकी और पुल निर्माण के मुद्दे उठे
. 15/20 विकास सभा ने मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री और विधायक को भी पत्र भेजकर समाधान की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर।
उपमंडल रामपुर के दुर्गम 15/20 क्षेत्र की सात पंचायतों के ग्रामीण गानवी को उप तहसील का दर्जा मिलने की आस लगाए बैठे हैं। उप तहसील की सुविधा न मिलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 15/20 विकास सभा की बैठक में आपदाग्रस्त क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, उप तहसील, पुलिस चौकी और पुल निर्माण के लंबित मुद्दे गरमाए। बैठक में मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी गानवी को उप तहसील का दर्जा न मिलने पर रोष जताया। विकास सभा ने मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री और सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक को पत्र भेजकर समाधान की मांग उठाई है। विकास सभा की बैठक अध्यक्ष एमएल मेहता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लंबित समस्याओं के समाधान न होने पर चिंता जताई गई। बैठक में 15/20 क्षेत्र की सात पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल, युवक मंडल और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक में गानवी में उपतहसील खोलने के बारे में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी औपचारिकताएं पूरी कर सरकार से अंतिम मंजूरी देने की मांग रखी। बैठक में गानवी में मोटर पुल निर्माण, आपदा से ग्रस्त सड़कों की मरम्मत, पुलिस चौकी खोलने, गानवी खड्ड के तटीकरण करने और पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते गानवी स्कूल को सीबीएसई का दर्जा देने की मांग उठाई गई। इसके अलावा गानवी से धारला और फांचा से नंती पुल को प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और पथ परिवहन निगम प्रबंधन से सभी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द बस सेवा से जोड़ने की मांग रखी। इस अवसर पर प्रधान जगदीश, प्रधान केसर सिंह, रमेश मुखिया, रामस्वरूप खौश, गोपाल बंसल, सुरेश, संतलाल, जीवन सिंह नेगी, बहादुर सिंह, धर्मसेन मेहता, चतर सिंह, चतर चौहान, उदय सिंह नेगी, राजेश मेहता, फूला सिंह, नेक राम, गोपाल, कुलदीप, विजेश नेगी, प्यारे लाल और साजन सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में आपदाग्रस्त क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, उप तहसील, पुलिस चौकी और पुल निर्माण के मुद्दे उठे
. 15/20 विकास सभा ने मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री और विधायक को भी पत्र भेजकर समाधान की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर।
उपमंडल रामपुर के दुर्गम 15/20 क्षेत्र की सात पंचायतों के ग्रामीण गानवी को उप तहसील का दर्जा मिलने की आस लगाए बैठे हैं। उप तहसील की सुविधा न मिलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 15/20 विकास सभा की बैठक में आपदाग्रस्त क्षेत्र में सड़कों के निर्माण, उप तहसील, पुलिस चौकी और पुल निर्माण के लंबित मुद्दे गरमाए। बैठक में मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी गानवी को उप तहसील का दर्जा न मिलने पर रोष जताया। विकास सभा ने मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री और सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक को पत्र भेजकर समाधान की मांग उठाई है। विकास सभा की बैठक अध्यक्ष एमएल मेहता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लंबित समस्याओं के समाधान न होने पर चिंता जताई गई। बैठक में 15/20 क्षेत्र की सात पंचायतों के जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल, युवक मंडल और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक में गानवी में उपतहसील खोलने के बारे में मंत्रिमंडल की बैठक में सभी औपचारिकताएं पूरी कर सरकार से अंतिम मंजूरी देने की मांग रखी। बैठक में गानवी में मोटर पुल निर्माण, आपदा से ग्रस्त सड़कों की मरम्मत, पुलिस चौकी खोलने, गानवी खड्ड के तटीकरण करने और पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते गानवी स्कूल को सीबीएसई का दर्जा देने की मांग उठाई गई। इसके अलावा गानवी से धारला और फांचा से नंती पुल को प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और पथ परिवहन निगम प्रबंधन से सभी औपचारिकताएं पूरी कर जल्द बस सेवा से जोड़ने की मांग रखी। इस अवसर पर प्रधान जगदीश, प्रधान केसर सिंह, रमेश मुखिया, रामस्वरूप खौश, गोपाल बंसल, सुरेश, संतलाल, जीवन सिंह नेगी, बहादुर सिंह, धर्मसेन मेहता, चतर सिंह, चतर चौहान, उदय सिंह नेगी, राजेश मेहता, फूला सिंह, नेक राम, गोपाल, कुलदीप, विजेश नेगी, प्यारे लाल और साजन सहित अन्य मौजूद रहे।