{"_id":"696cb498d38d73ac8201da73","slug":"foundation-day-of-sahakar-bharti-celebrated-with-great-pomp-in-nirmand-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-152468-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी निभाए युवा : निगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी निभाए युवा : निगम
विज्ञापन
विज्ञापन
निरमंड में सहकार भारती का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
संवाद न्यूज एजेंसी
निरमंड (कुल्लू)। सहकार भारती का स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम निरमंड में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक विदेश निगम ने की। उन्होंने सहकार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहकारिता समाज के अंतिम व्यक्ति तक आर्थिक सशक्तीकरण पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवाओं से सहकारी आंदोलन से जुड़कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने सहकार भारती को एक गैर राजनीतिक, राष्ट्रवादी और सेवा भाव से प्रेरित संगठन बताते हुए इसके उद्देश्यों और गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर कीमत जोशी, आशु नेगी, रचना शर्मा, कुंभ दास सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
निरमंड (कुल्लू)। सहकार भारती का स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम निरमंड में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक विदेश निगम ने की। उन्होंने सहकार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहकारिता समाज के अंतिम व्यक्ति तक आर्थिक सशक्तीकरण पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने युवाओं से सहकारी आंदोलन से जुड़कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने सहकार भारती को एक गैर राजनीतिक, राष्ट्रवादी और सेवा भाव से प्रेरित संगठन बताते हुए इसके उद्देश्यों और गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर कीमत जोशी, आशु नेगी, रचना शर्मा, कुंभ दास सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।