{"_id":"697369140a3d53e8830b275f","slug":"hp-snowfall-48-tourists-and-travelers-stranded-due-to-snowfall-in-fagu-and-ragupur-garh-have-been-rescued-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal Snowfall: फागू और रघुपुर गढ़ में बर्फबारी में फंसे 48 पर्यटकों और यात्रियों को किया गया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal Snowfall: फागू और रघुपुर गढ़ में बर्फबारी में फंसे 48 पर्यटकों और यात्रियों को किया गया रेस्क्यू
संवाद न्यूज एजेंसी, ठियोग (रामपुर बुशहर)/आनी (कुल्लू)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 23 Jan 2026 05:57 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण फंसे 48 पर्यटकों को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर...
उपमंडल ठियोग के फागू में बर्फबारी के बीच फंसी बसों के यात्री किए रेस्क्यू।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फागू और जलोड़ी जोत के रघुपुर गढ़ में भारी बर्फबारी और बर्फीले तूफान में फंसे 48 पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। पांच पर्यटक रघुपुर गढ़ क्षेत्र में कैंपिंग के लिए टेंट में रात गुजार रहे थे। शुक्रवार सुबह वह बर्फ के तूफान में फंस गए। वहीं, फागू में भारी बर्फबारी से पथ परिवहन निगम की कई बसें फंस गईं। हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 43 यात्रियों को सुरक्षित निकाला।
Trending Videos
रोहड़ू–चामुंडा रूट की एचआरटीसी बस फागू के समीप बर्फ में फंस गई, जिसमें कुल 25 यात्री सवार थे। इनमें से 12 यात्रियों को थाना ठियोग की सरकारी गाड़ी के माध्यम से रेस्क्यू कर ढली चौक तक सुरक्षित पहुंचाया गया। अन्य 13 यात्रियों, एक राहगीर बुजुर्ग महिला और एक अन्य सरकारी बस की सवारी को एसडीएम ठियोग के निर्देशानुसार फागू स्थित होटल में ठहराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा रोहड़ू–धर्मशाला रूट की सरकारी बस नंबर एचपी 68-6290 में सवार छह यात्रियों को रेस्क्यू कर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह फागू में ठहराया गया। तीन अन्य यात्रियों को थाना ठियोग की सरकारी गाड़ी से सुरक्षित ठियोग पहुंचाया गया। विभिन्न रूटों की बसों के चालक और परिचालक सहित कुल आठ कर्मियों को भी एहतियातन होटल एप्पल ब्लॉसम फागू में ठहराया गया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार चौकी फागू के क्षेत्राधिकार में वर्तमान में किसी अन्य बस या वाहन में कोई भी सवारी फंसी नहीं है।
बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पूरी तरह से बाधित है। वहीं, जलोड़ी जोत के रघुपुर गढ़ में फंसे बाहरी राज्यों के पांच पर्यटकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही लोकल रेस्क्यू टीम के युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए सभी पर्यटकों को सुरक्षित बंजार के सोजा तक पहुंचाया, जिसके बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली।