{"_id":"69760209534131703209a091","slug":"hrtc-routes-remain-closed-for-the-third-day-after-snowfall-in-rampur-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-152933-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: रामपुर में बर्फबारी के बाद तीसरे दिन भी एचआरटीसी के 49 रूट बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: रामपुर में बर्फबारी के बाद तीसरे दिन भी एचआरटीसी के 49 रूट बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
. शिमला और निचले क्षेत्रों के लिए वाया धामी भेजी जा रही बसें
. सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। रामपुर उपमंडल में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। निगम के रामपुर डिपो के 49 रूट तीसरे दिन भी ठप पड़े हैं। रामपुर से शिमला और निचले क्षेत्रों में बसों को वाया धामी भेजा जा रहा है, क्योंकि नेशनल हाईवे-पांच नारकंडा में अभी भी बहाल नहीं हो पाया है। रामपुर डिपो से कुल्लू, मंडी, ननखड़ी समेत अधिकतर ग्रामीण रूटों पर बस सेवाएं ठप पड़ी हैं। बर्फबारी से बाधित सड़कों के कारण शनिवार को हजारों लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर, दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यातायात व्यवस्था ठप होने के कारण भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। रामपुर से रोहड़ू वाया सुंगरी मार्ग भी बर्फबारी के कारण ठप पड़ा है। इसके अलावा ननखड़ी, कोटगढ़, कुमारसैन, 12/20, 15/20 क्षेत्र, मुनिश, काशापाट, किन्नू और मशनू के लिए चलने वाले रूट बंद हैं। फिसलन के कारण निगम के चालक-परिचालकों को खतरे वाले रूटों पर जहां तक संभव हो, वहीं तक बसें ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। नारकंडा और जलोड़ी जोत में एनएच बंद रहने के कारण निगम की बसों की आवाजाही नहीं हो पाई। रामपुर से शिमला और लंबी दूरी के रूटों पर चलने वाली बसों को वाया धामी होकर भेजा जा रहा है। रामपुर डिपों के क्षेत्रीय प्रबंधक हुमेश ठाकुर ने बताया कि 49 रूट अभी भी बंद हैं। लंबे रूट पर बसों को वाया धामी भेजा जा रहा है। इन दिनों हुए नुकसान का भी आकलन किया जाएगा।
बर्फबारी के कारण रामपुर डिपों की पांच बसें फंसीं
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण परिवहन व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पा रही है। पथ परिवहन निगम निगम डिपो की पांच बसें विभिन्न स्थानों पर फंसी हुई हैं। अड्डा प्रभारी रामपुर स्वरूप दीवान ने कहा कि कुफरी, लक्कड़ बाजार, मंडी, कुल्लू और आनी में पथ परिवहन निगम की एक-एक बस फंसी हुई है।
Trending Videos
. सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। रामपुर उपमंडल में शुक्रवार को हुई भारी बर्फबारी से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। निगम के रामपुर डिपो के 49 रूट तीसरे दिन भी ठप पड़े हैं। रामपुर से शिमला और निचले क्षेत्रों में बसों को वाया धामी भेजा जा रहा है, क्योंकि नेशनल हाईवे-पांच नारकंडा में अभी भी बहाल नहीं हो पाया है। रामपुर डिपो से कुल्लू, मंडी, ननखड़ी समेत अधिकतर ग्रामीण रूटों पर बस सेवाएं ठप पड़ी हैं। बर्फबारी से बाधित सड़कों के कारण शनिवार को हजारों लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। खासकर, दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यातायात व्यवस्था ठप होने के कारण भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। रामपुर से रोहड़ू वाया सुंगरी मार्ग भी बर्फबारी के कारण ठप पड़ा है। इसके अलावा ननखड़ी, कोटगढ़, कुमारसैन, 12/20, 15/20 क्षेत्र, मुनिश, काशापाट, किन्नू और मशनू के लिए चलने वाले रूट बंद हैं। फिसलन के कारण निगम के चालक-परिचालकों को खतरे वाले रूटों पर जहां तक संभव हो, वहीं तक बसें ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। नारकंडा और जलोड़ी जोत में एनएच बंद रहने के कारण निगम की बसों की आवाजाही नहीं हो पाई। रामपुर से शिमला और लंबी दूरी के रूटों पर चलने वाली बसों को वाया धामी होकर भेजा जा रहा है। रामपुर डिपों के क्षेत्रीय प्रबंधक हुमेश ठाकुर ने बताया कि 49 रूट अभी भी बंद हैं। लंबे रूट पर बसों को वाया धामी भेजा जा रहा है। इन दिनों हुए नुकसान का भी आकलन किया जाएगा।
बर्फबारी के कारण रामपुर डिपों की पांच बसें फंसीं
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण परिवहन व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट पा रही है। पथ परिवहन निगम निगम डिपो की पांच बसें विभिन्न स्थानों पर फंसी हुई हैं। अड्डा प्रभारी रामपुर स्वरूप दीवान ने कहा कि कुफरी, लक्कड़ बाजार, मंडी, कुल्लू और आनी में पथ परिवहन निगम की एक-एक बस फंसी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन