{"_id":"697619d1ae13bb4c0402bc15","slug":"revenue-minister-inaugurated-development-works-in-kalpa-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-152960-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: तेंलगी पंचायत को मिला नया भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: तेंलगी पंचायत को मिला नया भवन
विज्ञापन
निर्मित महिला मंडल भवन तरखवा का उद्घाटन करते मंत्री जगत सिंह नेगी। स्रोत डीपीआरओ
विज्ञापन
राजस्व मंत्री ने कल्पा में किए विकास कार्यों के उद्घाटन
संवाद न्यूज एजेंसी
रिकांगपिओ(किन्नाैर)। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को कल्पा विकासखंड की तेंलगी पंचायत में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने 85 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन जनता का समर्पित किया। इसके अलावा 14 लाख रुपये की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन तरखवा और पांच लाख रुपये से बने सामूहिक सेवा केंद्र तेंलगी का उद्घाटन किया। इसके बाद राजस्व मंत्री ने कल्पा में 27 लाख रुपये से निर्मित बौद्ध मंदिर का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा 25 जनवरी 1971 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रदान किया था। वर्तमान प्रदेश सरकार जनजातीय एवं दुर्गम क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू किसान एवं बागवान हितैषी है। मुख्यमंत्री ने विदेशी सेब के आयात शुल्क को कम करने पर बागवान के हितों को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष मजबूती से रखा और उनकी आजीविका को बचाने का पूर्ण आश्वासन दिया।इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा, पंचायत समीति कल्पा की अध्यक्षा ललीता पंचारस जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्षा सरोज नेगी, कल्पा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रितम नेगी, इंटक के जिला अध्यक्ष मान चंद नेगी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण विभाग ललीत जरयाल, खंड विकास अधिकारी हिमाशी शर्मा सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और अन्य उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रिकांगपिओ(किन्नाैर)। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को कल्पा विकासखंड की तेंलगी पंचायत में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने 85 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन जनता का समर्पित किया। इसके अलावा 14 लाख रुपये की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन तरखवा और पांच लाख रुपये से बने सामूहिक सेवा केंद्र तेंलगी का उद्घाटन किया। इसके बाद राजस्व मंत्री ने कल्पा में 27 लाख रुपये से निर्मित बौद्ध मंदिर का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा 25 जनवरी 1971 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रदान किया था। वर्तमान प्रदेश सरकार जनजातीय एवं दुर्गम क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू किसान एवं बागवान हितैषी है। मुख्यमंत्री ने विदेशी सेब के आयात शुल्क को कम करने पर बागवान के हितों को केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के समक्ष मजबूती से रखा और उनकी आजीविका को बचाने का पूर्ण आश्वासन दिया।इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा, पंचायत समीति कल्पा की अध्यक्षा ललीता पंचारस जिला परिषद सदस्य हितेश नेगी, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्षा सरोज नेगी, कल्पा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रितम नेगी, इंटक के जिला अध्यक्ष मान चंद नेगी, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी, अधिशाषी अभियंता लोक निमार्ण विभाग ललीत जरयाल, खंड विकास अधिकारी हिमाशी शर्मा सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और अन्य उपस्थित रहे।