{"_id":"69760473b2e092d59e0c33b1","slug":"riyuni-khaganapul-road-on-the-verge-of-closure-due-to-collapse-of-dhanga-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1035-152926-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: ढंगा गिर ने से बंद होने के कगार पर रियूणी-खगनापुल मार्ग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: ढंगा गिर ने से बंद होने के कगार पर रियूणी-खगनापुल मार्ग
विज्ञापन
खगना गांव के पास टूटा हुआ डंगा। संवाद
विज्ञापन
अब छोटे वाहनों को निकलना भी हुआ मुश्किल
संवाद न्यूज एजेंसी
नेरवा(रोहड़ू)। बढ़े वाहनों के लिए बंद होने के बाद अब रियूणी-खगनापुल मार्ग छोटे वाहनों के लिए भी बंद होने के कगार पर है। इस सड़क के दस किलोमीटर हिस्से की हालत पहले से ही खस्ता है। बरसात के दौरान कई स्थानों पर सड़क के किनारे लगे डंगे गिर गए, जिन्हें अभी तक लोक निर्माण विभाग ने दुरुस्त नहीं किया। खगना गांव से 100 मीटर आगे डंगे के गिरने के बाद इसे दोबारा नहीं बनवाया गया। इस सड़क से भारी वाहनों का आना-जाना तो बरसात के बाद ही बंद हो गया था, लेकिन अब इस स्थान पर सड़क इतनी संकरी हो गई है कि छोटे वाहनों का गुजरना भी शीघ्र ही बंद हो जाएगा। खगना पंचायत के निवासी मुनीश धरमाइक, खगना पंचायत के उप प्रधान रघुवीर चौहान, मुनीश धरमाइक, केवल राम धरेवला, हरि शर्मा, सुषमा शर्मा, अधिवक्ता भारत भूषण, धनी राम शर्मा और निक्का राम धरेवला ने मांग की है कि गिरे हुए डंगों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए, ताकि सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल सके। लोक निर्माण विभाग नेरवा उपमंडल के सहायक अभियंता सुनील शर्मा ने बताया कि डंगे का टेंडर लगाया गया था, लेकिन तत्कालीन अधिशासी अभियंता के स्थानांतरित होने के बाद रद्द कर दिया गया। अब फिर से टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नेरवा(रोहड़ू)। बढ़े वाहनों के लिए बंद होने के बाद अब रियूणी-खगनापुल मार्ग छोटे वाहनों के लिए भी बंद होने के कगार पर है। इस सड़क के दस किलोमीटर हिस्से की हालत पहले से ही खस्ता है। बरसात के दौरान कई स्थानों पर सड़क के किनारे लगे डंगे गिर गए, जिन्हें अभी तक लोक निर्माण विभाग ने दुरुस्त नहीं किया। खगना गांव से 100 मीटर आगे डंगे के गिरने के बाद इसे दोबारा नहीं बनवाया गया। इस सड़क से भारी वाहनों का आना-जाना तो बरसात के बाद ही बंद हो गया था, लेकिन अब इस स्थान पर सड़क इतनी संकरी हो गई है कि छोटे वाहनों का गुजरना भी शीघ्र ही बंद हो जाएगा। खगना पंचायत के निवासी मुनीश धरमाइक, खगना पंचायत के उप प्रधान रघुवीर चौहान, मुनीश धरमाइक, केवल राम धरेवला, हरि शर्मा, सुषमा शर्मा, अधिवक्ता भारत भूषण, धनी राम शर्मा और निक्का राम धरेवला ने मांग की है कि गिरे हुए डंगों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए, ताकि सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल सके। लोक निर्माण विभाग नेरवा उपमंडल के सहायक अभियंता सुनील शर्मा ने बताया कि डंगे का टेंडर लगाया गया था, लेकिन तत्कालीन अधिशासी अभियंता के स्थानांतरित होने के बाद रद्द कर दिया गया। अब फिर से टेंडर आमंत्रित किए जा रहे हैं।