{"_id":"6975f62b60adace8ef0d1a2f","slug":"there-has-been-no-electricity-in-the-upper-areas-of-nithar-edashi-and-shilabagh-for-two-days-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-152911-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: नित्थर के ऊपरी क्षेत्रों एडशी और शिल्लाबाग में दो दिन से बिजली गुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: नित्थर के ऊपरी क्षेत्रों एडशी और शिल्लाबाग में दो दिन से बिजली गुल
विज्ञापन
विज्ञापन
. ठंड में ठिठुरने को मजबूर ग्रामीण, जंगली जानवरों का भी सता रहा डर
. विद्युत बोर्ड में एक कर्मी के सहारे नित्थर क्षेत्र
संवाद न्यूज एजेंसी
नित्थर (कुल्लू)। बर्फबारी से नित्थर उप तहसील के ऊपरी क्षेत्रों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो दिन से बिजली नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। एडशी, शिल्लाबाग, बुआई के ग्रामीणों को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। जंगली इलाकों में जानवरों का डर भी सता रहा है। विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों की कमी के कारण समस्या ओर बढ़ गई है। नित्थर क्षेत्र मात्र एक कर्मी के सहारे चल रहा है। रात को बिजली की खासी जरूरत है। जंगली जानवरों का सबसे ज्यादा खतरा है। ये सेब के पेड़ों को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं। साथ ही लोगों को भी शाम के समय घर से निकलने में डर लगता है। इसके अलावा नित्थर के निचले इलाके आनस में भी 12 घंटों से बिजली नहीं है। शिल्लाबाग के भूपंद्र चौहान, विजय ठाकुर और हरदयाल सिंह सहित कई अन्य बागवानों का कहना है कि बिजली के खंभे शिल्लाबाग, एडशी और बुआई में लगाए हैं। उनकी दूरी काफी ज्यादा है। इस वजह से इन इलाकों में थोड़ी सी हवा चलने पर भी बिजली गुल हो जाती है। उन्होंने विद्युत बोर्ड से जल्द नए बिजली के खंभे लगाने की मांग की है। मौसम साफ होते ही बिजली के तार को सही किए जाएं, ताकि बागवानों को बिजली को लेकर कोई परेशानी न हो। इन इलाकों में जंगली जानवरों का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। विद्युत बोर्ड नित्थर के सहायक अभियंता भूषण ठाकुर का कहना है कि नित्थर के ऊपरी क्षेत्रों में जहां बिजली के तार का स्पेन थोड़ा ज्यादा है। इसके लिए नए वित्त वर्ष में खंभों का इंतजाम हो जाएगा। नित्थर में फील्ड स्टाफ की कमी है। एक कर्मी के सहारे नित्थर क्षेत्र के मोईन गांव से लेकर नित्थर के ऊपरी क्षेत्र हैं। ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।
Trending Videos
. विद्युत बोर्ड में एक कर्मी के सहारे नित्थर क्षेत्र
संवाद न्यूज एजेंसी
नित्थर (कुल्लू)। बर्फबारी से नित्थर उप तहसील के ऊपरी क्षेत्रों में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो दिन से बिजली नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। एडशी, शिल्लाबाग, बुआई के ग्रामीणों को ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। जंगली इलाकों में जानवरों का डर भी सता रहा है। विद्युत बोर्ड में कर्मचारियों की कमी के कारण समस्या ओर बढ़ गई है। नित्थर क्षेत्र मात्र एक कर्मी के सहारे चल रहा है। रात को बिजली की खासी जरूरत है। जंगली जानवरों का सबसे ज्यादा खतरा है। ये सेब के पेड़ों को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं। साथ ही लोगों को भी शाम के समय घर से निकलने में डर लगता है। इसके अलावा नित्थर के निचले इलाके आनस में भी 12 घंटों से बिजली नहीं है। शिल्लाबाग के भूपंद्र चौहान, विजय ठाकुर और हरदयाल सिंह सहित कई अन्य बागवानों का कहना है कि बिजली के खंभे शिल्लाबाग, एडशी और बुआई में लगाए हैं। उनकी दूरी काफी ज्यादा है। इस वजह से इन इलाकों में थोड़ी सी हवा चलने पर भी बिजली गुल हो जाती है। उन्होंने विद्युत बोर्ड से जल्द नए बिजली के खंभे लगाने की मांग की है। मौसम साफ होते ही बिजली के तार को सही किए जाएं, ताकि बागवानों को बिजली को लेकर कोई परेशानी न हो। इन इलाकों में जंगली जानवरों का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। विद्युत बोर्ड नित्थर के सहायक अभियंता भूषण ठाकुर का कहना है कि नित्थर के ऊपरी क्षेत्रों में जहां बिजली के तार का स्पेन थोड़ा ज्यादा है। इसके लिए नए वित्त वर्ष में खंभों का इंतजाम हो जाएगा। नित्थर में फील्ड स्टाफ की कमी है। एक कर्मी के सहारे नित्थर क्षेत्र के मोईन गांव से लेकर नित्थर के ऊपरी क्षेत्र हैं। ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।