{"_id":"690b3427d70b1dd9d102a78c","slug":"two-and-a-half-to-three-inches-of-snowfall-in-chitkul-and-kuno-charang-villages-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-147519-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: किन्नौर के पहाड़ों पर बर्फ की चादर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: किन्नौर के पहाड़ों पर बर्फ की चादर
विज्ञापन
बर्फबारी के बाद चांदी की तरह चमक रहा किन्नौर का कूनो चारंग गांव। संवाद
विज्ञापन
तिब्बत सीमा के पास छितकुल और कुनो चारंग गांव में ढाई से तीन इंच बर्फबारी
किन्नौर के निचले क्षेत्र और रामपुर में बढ़ी ठंड, छाए रहे हल्के बादल
संवाद न्यूज एजेंसी
रिकांगपिओ (किन्नौर)। जनजातीय जिला किन्नौर के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। पहाड़ों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। भारत-तिब्बत सीमा के पास छिटकुल और कुनो चारंग में ढाई से तीन इंच बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद दृश्य बेहद खूबसूरत दिखाई रहा है। ताजा बर्फबारी के बाद किन्नौर कैलाश भी चांदी की तरह चमक रहा है। रकछम गांव में भी हल्की बर्फबारी हुई है। इसके अलावा जिले के हांगरंग घाटी के कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते अब जिले में शीतलहर का कहर शुरू हो गया है। फिलहाल, बर्फबारी के कारण अभी तक किसी भी सड़क के अवरुद्ध होने की सूचना नहीं है। किन्नौर के निचले क्षेत्र चोरा, निगुलसरी, भावानगर, वांगतू, टापरी, चोलिंग, किल्बा, करछम, शोंगठंग और पवारी क्षेत्र भी शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। रामपुर उपमंडल में भी ठंड बढ़ गई है। रामपुर में दिनभर हल्के बादल छाए रहे। दिनभर धूप की आंख-मिचौली चलती रही। किन्नौर की ऊंची चोटियों और छितकुल गांव में मंगलवार शाम को बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो देर रात तक जारी रही। सुबह उठते पहाड़ और रिहायशी क्षेत्र चांदी की तरह चमकते नजर आए। बता दें कि मंगलवार रात को किन्नौर में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। इससे पहले 6 अक्तूबर को ऊंची चोटियों और छितकुल में बर्फबारी हुई थी।
Trending Videos
किन्नौर के निचले क्षेत्र और रामपुर में बढ़ी ठंड, छाए रहे हल्के बादल
संवाद न्यूज एजेंसी
रिकांगपिओ (किन्नौर)। जनजातीय जिला किन्नौर के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। पहाड़ों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। भारत-तिब्बत सीमा के पास छिटकुल और कुनो चारंग में ढाई से तीन इंच बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद दृश्य बेहद खूबसूरत दिखाई रहा है। ताजा बर्फबारी के बाद किन्नौर कैलाश भी चांदी की तरह चमक रहा है। रकछम गांव में भी हल्की बर्फबारी हुई है। इसके अलावा जिले के हांगरंग घाटी के कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते अब जिले में शीतलहर का कहर शुरू हो गया है। फिलहाल, बर्फबारी के कारण अभी तक किसी भी सड़क के अवरुद्ध होने की सूचना नहीं है। किन्नौर के निचले क्षेत्र चोरा, निगुलसरी, भावानगर, वांगतू, टापरी, चोलिंग, किल्बा, करछम, शोंगठंग और पवारी क्षेत्र भी शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। रामपुर उपमंडल में भी ठंड बढ़ गई है। रामपुर में दिनभर हल्के बादल छाए रहे। दिनभर धूप की आंख-मिचौली चलती रही। किन्नौर की ऊंची चोटियों और छितकुल गांव में मंगलवार शाम को बर्फबारी शुरू हो गई थी, जो देर रात तक जारी रही। सुबह उठते पहाड़ और रिहायशी क्षेत्र चांदी की तरह चमकते नजर आए। बता दें कि मंगलवार रात को किन्नौर में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई है। इससे पहले 6 अक्तूबर को ऊंची चोटियों और छितकुल में बर्फबारी हुई थी।

बर्फबारी के बाद चांदी की तरह चमक रहा किन्नौर का कूनो चारंग गांव। संवाद