{"_id":"68baef8baa737267cc052fe6","slug":"scoundrels-locked-watchman-in-a-room-and-took-away-sandalwood-tree-from-school-kandrour-bilaspur-2025-09-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल प्रदेश: चोरों ने स्कूल के चौकीदार को कमरे में कर दिया बंद, बाहर से चंदन का पेड़ काट ले गए शातिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल प्रदेश: चोरों ने स्कूल के चौकीदार को कमरे में कर दिया बंद, बाहर से चंदन का पेड़ काट ले गए शातिर
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 05 Sep 2025 07:43 PM IST
विज्ञापन
सार
बिलासपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में चोरों ने चौकीदार को कमरे में बंद कर दिया और बाहर से करीब 25 साल पुराना चंदन का पेड़ काट ले गए। पढ़ें पूरी खबर...

कटा हुआ चंदन का पेड़।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
बिलासपुर में चंदन चोर गिरोह बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहा है और पुलिस के हाथ खाली हैं। ताजा मामले में स्कूल चौकीदार को कमरे में बंद कर शातिर करीब 25 साल पुराना चंदन का पेड़ काट ले गए। यह मामला उपमंडल सदर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में पेश आया। वन काटुओं ने वारदात को वीरवार रात करीब 1:00 बजे अंजाम दिया।

Trending Videos
घटना के समय चौकीदार अपने कमरे में था। वन काटुओं ने पहले चौकीदार के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद पेड़ काट ले गए। चौकीदार को भी पेड़ कटने का पता नहीं चला। वन काटू पेड़ के मोटे तने को साथ ले गए हैं, जबकि टहनियों को मौके पर ही छोड़ गए हैं। सुबह जब चौकीदार उठा तो कमरा बाहर से बंद पाया। उसने दरवाजे की टूटी हुई जगह से हाथ बाहर निकाला और कुंडी को खोला। बाहर स्कूल परिसर में चंदन का पेड़ कटा हुआ देखा। सूचना स्कूल प्रबंधन को दी। इसके बाद सदर थाना पुलिस को सूचित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने चौकीदार का बयान दर्ज किया। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। कैमरे में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस स्कूल में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही हैं। बता दें कि जिले में चंदन के पेड़ काटने की वारदात पहले भी हो चुकी है।
ओयल गांव में कटे थे चंदन के पेड़
कुछ माह पहले बिलासपुर शहर के साथ लगते ओयल गांव में भी निजी और सरकारी संपत्ति से दो बार चंदन के पेड़ काटे गए थे। इसके बाद बिलासपुर कॉलेज के परिसर से भी तीन पेड़ काट लिए थे। इन मामलों में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। इसी कारण चंदन तस्करों के हौसले बुलंद है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने चौकीदार का बयान दर्ज किया। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। कैमरे में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस स्कूल में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही हैं। बता दें कि जिले में चंदन के पेड़ काटने की वारदात पहले भी हो चुकी है।
ओयल गांव में कटे थे चंदन के पेड़
कुछ माह पहले बिलासपुर शहर के साथ लगते ओयल गांव में भी निजी और सरकारी संपत्ति से दो बार चंदन के पेड़ काटे गए थे। इसके बाद बिलासपुर कॉलेज के परिसर से भी तीन पेड़ काट लिए थे। इन मामलों में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। इसी कारण चंदन तस्करों के हौसले बुलंद है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।