{"_id":"694158d9bf6cb1973f0cb193","slug":"shimla-news-an-attempt-was-made-to-snatch-a-woman-s-belongings-in-khaltunala-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: खलटूनाला में महिला से झीना-झपटी का प्रयास, शोर मचाया तो आरोपी ने दांतों से कई जगह काट किया जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: खलटूनाला में महिला से झीना-झपटी का प्रयास, शोर मचाया तो आरोपी ने दांतों से कई जगह काट किया जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटखाई (रोहड़ू)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 16 Dec 2025 07:02 PM IST
सार
जिला शिमला के कोटखाई उपमंडल की गुम्मा से बागी सड़क पर खलटूनाला में एक व्यक्ति ने महिला से छीना झपटी की। शोर मचाने पर आरोपी व्यक्ति ने उसे मुंह सहित अन्य अंगों पर काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पढ़ें पूरी खबर...
विज्ञापन
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोटखाई उपमंडल की गुम्मा से बागी सड़क पर खलटूनाला में एक महिला से नेपाल मूल के व्यक्ति ने छीना-झपटी का प्रयास किया। महिला ने बचने की कोशिश की और शोर मचाया, तो आरोपी व्यक्ति ने उसे मुंह सहित अन्य अंगों पर काट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके की ओर दौड़े। आरोपी ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया।
Trending Videos
महिला ने व्यक्ति को पकड़ लिया और शोर मचाया
इसके बाद मौके पर पहुंचे महिला के रिश्तेदारों ने आरोपी की डंडों से पिटाई की। घटना मंगलवार दोपहर को हुई। आबादी से कुछ दूर सुनसान जगह एक नेपाल मूल की महिला को अकेला देखकर एक नेपाल मूल के व्यक्ति उससे झीना-झपटी करने लगा। महिला ने व्यक्ति को पकड़ लिया और शोर मचाया। इस पर घबराए व्यक्ति ने महिला के चेहरे समेत शरीर के कई अंगों पर दांत से काटकर गंभीर घाव कर दिए। महिला की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। लोगों को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी की डंडों से पिटाई
गुस्साए लोगों ने आरोपी को रेलिंग से रस्सी से बांध दिया और सूचना पुलिस थाना कोटखाई को दी। इस दौरान महिला के कुछ रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए और आक्रोश में आरोपी की डंडों से पिटाई कर दी। कोटखाई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले से जुड़े आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं, पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस थाना कोटखाई के प्रभारी अंकुश ठाकुर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।