{"_id":"676ff2e29b1b8ed7990f8a37","slug":"shimla-winter-carnival-water-again-entered-the-stalls-decorated-on-the-ridge-the-mayor-reached-the-spot-2024-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: रिज पर सजे स्टॉलों में फिर घुसा पानी, मौके पर पहुंचे महापौर; किराया घटाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: रिज पर सजे स्टॉलों में फिर घुसा पानी, मौके पर पहुंचे महापौर; किराया घटाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Sat, 28 Dec 2024 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार
Shimla Winter Carnival: शिमला के रिज मैदान पर विंटर कार्निवल के लिए लगाए गए स्टॉलों में फिर बारिश का पानी घुस गया। इससे कई दुकानदारों का सामान खराब हो गया।

स्टालों में बारिश के पानी आने के बाद निरीक्षण के लिए पहुंचे महापौर सुरेंद्र चौहान निर्देश देते हुए।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर विंटर कार्निवल के लिए लगाए गए स्टॉलों में फिर बारिश का पानी घुस गया। इससे कई दुकानदारों का सामान खराब हो गया। शिकायत के बाद महापौर सुरेंद्र चौहान शनिवार दोपहर बाद खुद मौके पर पहुंची और दुकानदारों की शिकायतें सुनीं।

Trending Videos
दुकानदारों ने दुकानों में घुसा पानी मेयर को दिखाया और कहा कि उनका काफी सामान खराब हो गया है। बारिश के कारण पूरी जगह तालाब बन रही है जिससे कारोबार भी ठप हो गया है। यहां शहर के कारोबारियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्टॉल लगाए हैं। दुकानदारों ने मेयर से मांग की कि स्टॉलों का किराया घटाया जाए। महापौर ने दुकानदारों की शिकायतों के बाद तुरंत निगम टीम को मौके पर बुलाया और पानी साफ करवाया। हालांकि, बारिश के कारण परिसर में फिर पानी जमा हो गया। कारोबारी गौरव नागपाल ने कहा कि यहां स्टॉल लगाने पर करीब एक लाख रुपये खर्च हो चुका है। सामान पानी से खराब हो गया है। पानी से भीगा हुआ बाकी सामान भी नहीं बिक रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेयर से उलझा दुकानदार
निरीक्षण के दौरान एक दुकानदार महापौर सुरेंद्र चौहान से उलझ गया। दुकानदार ने कहा कि निगम स्टॉलों का किराया घटाए। यदि ऐसा नहीं किया तो दुकानदारों को दूसरे तरीके से काम करना पड़ेगा। इस पर महापौर भड़क गए। पूछा कि दूसरा तरीका क्या होता है। बोले कि कम से कम यहां तो राजनीति न करो। कुछ देर के लिए मौके पर बहस चलती रही। बाद में अन्य दुकानदारों ने महापौर को शांत करवाया। बाद में दुकानदार महापौर से टाउनहॉल में भी मिले। महापौर ने कहा कि दुकानदारों की परेशानी पता है, इसलिए अब दो जनवरी की बजाए पांच जनवरी तक रिज परिसर पर स्टॉल लगे रहेंगे। इसकी कोई फीस निगम नहीं लेगा।