सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla Winter Carnival Water again entered the stalls decorated on the Ridge the mayor reached the spot

Shimla News: रिज पर सजे स्टॉलों में फिर घुसा पानी, मौके पर पहुंचे महापौर; किराया घटाने की मांग

संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला Published by: अंकेश डोगरा Updated Sat, 28 Dec 2024 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Shimla Winter Carnival: शिमला के रिज मैदान पर विंटर कार्निवल के लिए लगाए गए स्टॉलों में फिर बारिश का पानी घुस गया। इससे कई दुकानदारों का सामान खराब हो गया।

Shimla Winter Carnival Water again entered the stalls decorated on the Ridge the mayor reached the spot
स्टालों में बारिश के पानी आने के बाद निरीक्षण के लिए पहुंचे महापौर सुरेंद्र चौहान निर्देश देते हुए। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी के ऐतिहासिक रिज मैदान पर विंटर कार्निवल के लिए लगाए गए स्टॉलों में फिर बारिश का पानी घुस गया। इससे कई दुकानदारों का सामान खराब हो गया। शिकायत के बाद महापौर सुरेंद्र चौहान शनिवार दोपहर बाद खुद मौके पर पहुंची और दुकानदारों की शिकायतें सुनीं।

loader
Trending Videos


दुकानदारों ने दुकानों में घुसा पानी मेयर को दिखाया और कहा कि उनका काफी सामान खराब हो गया है। बारिश के कारण पूरी जगह तालाब बन रही है जिससे कारोबार भी ठप हो गया है। यहां शहर के कारोबारियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने स्टॉल लगाए हैं। दुकानदारों ने मेयर से मांग की कि स्टॉलों का किराया घटाया जाए। महापौर ने दुकानदारों की शिकायतों के बाद तुरंत निगम टीम को मौके पर बुलाया और पानी साफ करवाया। हालांकि, बारिश के कारण परिसर में फिर पानी जमा हो गया। कारोबारी गौरव नागपाल ने कहा कि यहां स्टॉल लगाने पर करीब एक लाख रुपये खर्च हो चुका है। सामान पानी से खराब हो गया है। पानी से भीगा हुआ बाकी सामान भी नहीं बिक रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मेयर से उलझा दुकानदार
निरीक्षण के दौरान एक दुकानदार महापौर सुरेंद्र चौहान से उलझ गया। दुकानदार ने कहा कि निगम स्टॉलों का किराया घटाए। यदि ऐसा नहीं किया तो दुकानदारों को दूसरे तरीके से काम करना पड़ेगा। इस पर महापौर भड़क गए। पूछा कि दूसरा तरीका क्या होता है। बोले कि कम से कम यहां तो राजनीति न करो। कुछ देर के लिए मौके पर बहस चलती रही। बाद में अन्य दुकानदारों ने महापौर को शांत करवाया। बाद में दुकानदार महापौर से टाउनहॉल में भी मिले। महापौर ने कहा कि दुकानदारों की परेशानी पता है, इसलिए अब दो जनवरी की बजाए पांच जनवरी तक रिज परिसर पर स्टॉल लगे रहेंगे। इसकी कोई फीस निगम नहीं लेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed