{"_id":"69527f8b57f87c1969056d92","slug":"children-narrated-stories-in-12-government-schools-of-kala-amb-nahan-news-c-177-1-nhn1001-168215-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: कालाअंब के 12 सरकारी स्कूलों में बच्चों ने सुनाई कहानियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: कालाअंब के 12 सरकारी स्कूलों में बच्चों ने सुनाई कहानियां
विज्ञापन
विज्ञापन
रीडिंग चैंपियन गतिविधि में लिया भाग, विजेता विद्यार्थी सम्मानित
डिजिटल शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए करवाई जा रही गतिविधियां
संवाद न्यूज एजेंसी
कालाअंब (सिरमौर)। शिक्षा खंड सुरला के अंतर्गत आने वाले कालाअंब क्षेत्र के 12 सरकारी स्कूलों में फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी (एफएलएन) और साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स (एसटीईएम) कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम कालाअंब स्थित एसी निर्माता उद्योग और प्रथम इंफोटेक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में दिसंबर के दौरान रीडिंग चैंपियन नामक विशेष गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि प्रत्येक बच्चे के हाथ में पुस्तक हो और उनमें पढ़ने की रुचि विकसित की जा सके।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कहानी पुस्तकों के अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में जिन विद्यार्थियों ने पुस्तकों में दी गई कहानियों को सबसे बेहतर ढंग से पढ़कर प्रस्तुत किया, उन्हें विजेता घोषित किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम इंफोटेक फाउंडेशन तथा स्कूल प्रबंधन की ओर से रीडिंग चैंपियन बैज और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक राहुल ने बताया कि सिरमौर जिले में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
Trending Videos
डिजिटल शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए करवाई जा रही गतिविधियां
संवाद न्यूज एजेंसी
कालाअंब (सिरमौर)। शिक्षा खंड सुरला के अंतर्गत आने वाले कालाअंब क्षेत्र के 12 सरकारी स्कूलों में फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी (एफएलएन) और साइंस टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स (एसटीईएम) कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम कालाअंब स्थित एसी निर्माता उद्योग और प्रथम इंफोटेक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में दिसंबर के दौरान रीडिंग चैंपियन नामक विशेष गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि प्रत्येक बच्चे के हाथ में पुस्तक हो और उनमें पढ़ने की रुचि विकसित की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कहानी पुस्तकों के अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता में जिन विद्यार्थियों ने पुस्तकों में दी गई कहानियों को सबसे बेहतर ढंग से पढ़कर प्रस्तुत किया, उन्हें विजेता घोषित किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम इंफोटेक फाउंडेशन तथा स्कूल प्रबंधन की ओर से रीडिंग चैंपियन बैज और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन के कार्यक्रम समन्वयक राहुल ने बताया कि सिरमौर जिले में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों के आत्मविश्वास को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।