{"_id":"692ede87dd56c3c56401033e","slug":"doctors-appointed-in-phc-dhangyaar-nahan-news-c-177-1-nhn1002-165970-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढंगयार में हुई नियमित चिकित्सक की तैनाती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढंगयार में हुई नियमित चिकित्सक की तैनाती
विज्ञापन
अमर उजाला में 18 जून के अंक में प्रकाशित खबर
विज्ञापन
इंपेक्ट--
तीन पंचायतों के लोगों को मिलेगा 40 किलोमीटर की दौड़ से छुटकारा
चार वर्ष से अधिक समय से रिक्त चल रहा था चिकित्सक का पद
संवाद न्यूज एजेंसी
सराहां (सिरमौर)। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ढंगयार में विभाग की ओर से नियमित चिकित्सक की तैनाती की गई है। अब पीएचसी के तहत आने वाली तीन पंचायतों के हजारों लोगों को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उपचार के लिए 40 किलोमीटर के करीब दौड़ से भी छुटकारा मिलेगा। चिकित्सक की तैनाती से लोगों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल, पीएचसी ढंगयार में चार वर्ष से अधिक समय से चिकित्सक की पद रिक्त चल रहा था। स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा केवल एक फार्मासिस्ट के कंधों पर था। विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य की जांच नहीं हो पा रही थी। उन्हें उपचार के लिए, नाहन, सराहां और सोलन जाना पड़ रहा था। इसके चलते जहां उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही थीं, वहीं आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा था।
लोगों की इस समस्या को अमर उजाला के 18 जून के अंक में पीएचसी ढंगयार में चिकित्सक का पद चा वर्ष से खाली शीर्षक से प्रमुखता से उठाया गया। इसके बाद विभाग ने अब यहां नियमित चिकित्सक की तैनाती की है। ढंगयार पीएचसी सुरला जनोट, टिक्करी कुठाड़ व बनी बखोली पंचायतों के अलावा साथ लगते हरियाणा राज्य के लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती हैं।
काटली पंचायत समिति के पूर्व सदस्य तारा दत्त शर्मा, बनी बखोली पंचायत के पूर्व प्रधान लक्ष्मी पराशर, भूपेश शर्मा, विरेंद्र शर्मा, सोम ठाकुर, रमेश कुमार, सुरजन सिंह, राजेश कुमार, देव स्वरूप ने चिकित्सक की तैनाती पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है।
खंड चिकित्सा अधिकारी पुनीत शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढंगयार में नियमित चिकित्सक की तैनाती की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि खंड के अंतर्गत अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त चल रहे पदों को भी भरवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है।
.....संवाद
Trending Videos
तीन पंचायतों के लोगों को मिलेगा 40 किलोमीटर की दौड़ से छुटकारा
चार वर्ष से अधिक समय से रिक्त चल रहा था चिकित्सक का पद
संवाद न्यूज एजेंसी
सराहां (सिरमौर)। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ढंगयार में विभाग की ओर से नियमित चिकित्सक की तैनाती की गई है। अब पीएचसी के तहत आने वाली तीन पंचायतों के हजारों लोगों को नियमित स्वास्थ्य सेवाएं और सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उपचार के लिए 40 किलोमीटर के करीब दौड़ से भी छुटकारा मिलेगा। चिकित्सक की तैनाती से लोगों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल, पीएचसी ढंगयार में चार वर्ष से अधिक समय से चिकित्सक की पद रिक्त चल रहा था। स्वास्थ्य सेवाओं का जिम्मा केवल एक फार्मासिस्ट के कंधों पर था। विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण लोगों के स्वास्थ्य की जांच नहीं हो पा रही थी। उन्हें उपचार के लिए, नाहन, सराहां और सोलन जाना पड़ रहा था। इसके चलते जहां उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही थीं, वहीं आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोगों की इस समस्या को अमर उजाला के 18 जून के अंक में पीएचसी ढंगयार में चिकित्सक का पद चा वर्ष से खाली शीर्षक से प्रमुखता से उठाया गया। इसके बाद विभाग ने अब यहां नियमित चिकित्सक की तैनाती की है। ढंगयार पीएचसी सुरला जनोट, टिक्करी कुठाड़ व बनी बखोली पंचायतों के अलावा साथ लगते हरियाणा राज्य के लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती हैं।
काटली पंचायत समिति के पूर्व सदस्य तारा दत्त शर्मा, बनी बखोली पंचायत के पूर्व प्रधान लक्ष्मी पराशर, भूपेश शर्मा, विरेंद्र शर्मा, सोम ठाकुर, रमेश कुमार, सुरजन सिंह, राजेश कुमार, देव स्वरूप ने चिकित्सक की तैनाती पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है।
खंड चिकित्सा अधिकारी पुनीत शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढंगयार में नियमित चिकित्सक की तैनाती की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि खंड के अंतर्गत अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त चल रहे पदों को भी भरवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है।
.....संवाद